Major accident,रुद्रप्रयाग फाटा के पास भूस्लखन से मलवे में दबे नेपाली मजदूर
Major accident, Nepali labourers buried under debris due to landslide near Rudraprayag Fata
एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान, चारों के शव किये बरामद।
Major accident, रुद्रप्रयाग जनपद के फाटा के पास भारी बारिश के कारण आये भूस्खलन में 4 नेपाली नागरिक मलबे में दब गए, मजदूरों के दबे होने की सूचना रात लगभग 1:37 बजे जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग ने घटना की जानकारी एसडीआरएफ को दी, सूचना मिलने पर
एसडीआरएफ की टीम निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
भारी मलबा आने से डोलिया देवी मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया था जेसीबी मशीन के घटना स्थल पर पहुंचने की कोई तरकीब नहीं थी,SDRF टीम 2 किमी पैदल चलकर घटनास्थल पर पहुंची।
Major accident, घटनास्थल पर पहुंचने पर टीम ने एसडीआरएफ के जवानों ने स्वयं खुदाई कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
SDRF उत्तराखंड पुलिस की टीम ने 04 शवों को मलवे से बाहर निकाला और उन्हें जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के हवाले किया।,Major accident, चारों शवों की पहचान कर ली गई है, चार में से तीन लोग जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल के थे और एक व्यक्ति देहलेख, आँचल, करनाली, नेपाल का रहने वाला था, मृतकों में,
1. तुल बहादुर पुत्र हरक सिंह बहादुर, निवासी:– जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल
2. पुरना नेपाली, निवासी:– जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल
3. किशना परिहार, निवासी:– जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल
4. चीकू बूरा पुत्र श्री खड़क बहादुर, निवासी, देहलेख, आँचल, करनाली, नेपाल , के शव रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले लिए गए हैं,Major accident