Heavy rain in Uttarkashi, उत्तरकाशी में भारी बारिश, नाले उफान पर, पहाड़ों से आया मलबा, डीएम ने की समीक्षा एसपी का दौरा।

Heavy rain in Uttarkashi, drains overflowing, debris came from the mountains, DM reviewed the SP’s visit.

एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, लोगों को निकाला सुरक्षित

Heavy rain in Uttarkashi, जिलाधिकारी उत्तरकाशी के अनुसार जिला मुख्यालय उत्तरकाशी व आसपास के क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा होने के कारण अनेक नालों से काफी पानी और मलवा आया है तथा वरुणावत की पहाड़ी से पत्थर गिरने की भी सूचना मिली है ।

जिसे देखते हुए प्रशासन के द्वारा एहतियातन गुफ़ियारा क्षेत्र से कुछ घरों से लोगों को अन्यत्र सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है और क्षेत्र में रह रहे लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

जिला मुख्यालय पर आपदा प्रबंधन तंत्र को अलर्ट पर है और सभी जिम्मेदार अधिकारी नियंत्रण कक्ष में मौजूद हैं, जिलाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा आपातकालीन परिचालन केंद्र में अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा कर किसी भी संभावित स्थिति से निपटने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया, तथा जन-जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाये जाने वाले कदमों को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए।

Heavy rain in Uttarkashi, जिलाधिकारी उत्तरकाशी के अनुसार स्थिति पर निरंतर निगरानी रखने तथा आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई करने के लिए एसडीआएफ व प्रशासन की टीम गोफ़ियारा क्षेत्र में भेजी गई है। अभी तक कहीं से किसी भी प्रकार के जनहानि की सूचना नहीं है।

नगर क्षेत्र में गुफ़ियारा नाले के निकट तथा अन्य जगहों पर सड़कों पर जमा मलवे को हटाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी द्वारा भी देर रात्रि में मौके पर पंहुचकर लोगों से अलर्ट रहते हुए सुरक्षित स्थानों पर बने रहने की अपील की गई।

Heavy rain in Uttarkashi, स्थानीय लोगों को आश्रम/धर्मशालाओं में शिफ्ट कराया गया है। उत्तरकाशी से तेखला की ओर ट्रैफिक को जीरो जोन किया गया है, यातायात को मनेरा बाईपास की ओर से डायवर्ट किया गया है। पुलिस टीमें लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं।

भारी बारिश और भूस्खलन के बीच उजैली उत्तरकाशी SDRF उत्तराखंड पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है

28 अगस्त को देर रात क्षेत्र में भारी बारिश और भूस्खलन के बीच, उजैली रेस्क्यू टीम ने तेखला पुल और आस-पास के क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन किए।

टीम ने आपातकालीन स्थितियों पर तुरंत करवाई की, जिससे खराब मौसम के कारण फंसे हुए व्यक्तियों की सुरक्षित स्थानों पर भेजा।

रात के लगभग साढ़े दस बजे, आपदा कंट्रोल रूम से SDRF रेस्क्यू दल को जानकारी मिली कि तेखला पुल के पास कुछ व्यक्ति फंसे हुए हैं।

SDRF टीम के मुख्य आरक्षी वीरेंद्र पवार के नेतृत्व में उजैली टीम सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए रवाना हुई, SDRF टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्परता से फंसे व्यक्तियों को सुरक्षित निकाला और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की।

SDRF टीम ने तेखला पुल के पास गदेरे में पानी अधिक आने के कारण फंसे 2 व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद, वरुणावर्त पर्वत के पास भारी वर्षा और भूस्खलन की सूचना मिली। SDRF टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए निम्न स्थानों पर रेस्क्यू कार्य किए:

1. **मांडो गाँव**: 02 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
2. **नेताला**: 02 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
3. **गुफियारा**: टीम ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थान पर भेजा,Heavy rain in Uttarkashi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *