SDRF found the debris, एसडीआरएफ ने ढूंढ निकाला केदारनाथ में गिरे खराब हेलीकॉप्टर का मलबा।
SDRF found the debris, of the damaged helicopter that crashed in Kedarnath.
खराब हैलिकॉप्टर को दूसरे हेलीकॉप्टर से टो करके लाते समय खराब हेलीकॉप्टर गिरा नीचे।
कोई जनहानि नही, SDRF
SDRF found the debris, एक प्राईवेट कंपनी के खराब हैलिकॉप्टर को आज 31 अगस्त 2024 को सुबह दूसरे हैलिकॉप्टर द्वारा टो कर केदारनाथ हेलीपैड से गोचर हेलीपैड के लिए ले जाया जा रहा था।
दुर्भाग्यवश थारू कैंप के पास लिनचोली में तेज हवा कू दबाव और हैलिकॉप्टर के वजह से खराब हैलिकॉप्टर से बंधी रस्सी टूट गई जिससे हैलिकॉप्टर नदी में गिर गया, प्राईवेट कंपनी के खराब हैलिकॉप्टर को सेना का mi 17 हैलिकॉप्टर टो कर ले जा रहा था।
एसडीआरएफ के अनुसार पुलिस चौकी लिनचोली के माध्यम से SDRF रेस्क्यू टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक प्राइवेट कंपनी का खराब हेलीकॉप्टर, जिसे दूसरे हेलीकॉप्टर द्वारा टो कर श्री केदारनाथ हेलीपैड से गोचर हेलीपैड के लिए ले जाया जा रहा था। थारू कैंप के पास लिनचोली में नदी में गिर गया। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राहत अभियान शुरू किया। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, तो भी SDRF टीम द्वारा खोजबीन की जा रही है। देखें वीडियो 👇