Somvati Amavasya, भाद्रपदी, सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़।

Somvati Amavasya, Huge crowd of devotees in Haridwar on Bhadrapad, Somvati Amavasya.

धर्म-कर्म के पर्व पर, श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना,दान-पुण्य और पितृ तर्पण किया।

Somvati Amavasya, सोमवती अमावस्या पर आज हरिद्वार में पवित्र गंगा में डुबकी लगाने के लिए सवेरे तडके से ही भारी संख्या में श्रद्धालु हरकी पैड़ी सहित अन्य तमाम घाटों पर पहुंचे हैं।

सभी फोटो सौजन्य से हरिद्वार पुलिस ——

आज भाद्रपद अमावस्या है जो संयोग से सोमवार को होने के कारण अत्यंत पुण्य दाई मानी जाती है जिसे पीठोरी-कुशोत्पाटिनी अमावस्या,सोमवती अमावस्या भी कहा जाता है।

सोमवती अमावस्या पर सोमवती अमावस्या के पर्व में स्नान-दान का बड़ा महत्त्व है।
इस दिन मौन रहकर स्नान करने से हजार गौदान का फल होता है, ये बात शास्त्रों में कही गई है, इस दिन पीपल और भगवान विष्णु का पूजन तथा उनकी 108 प्रदक्षिणा करने का विधान है,108 में से 8 प्रदक्षिणा पीपल के वृक्ष को कच्चा सूत लपेटते हुए की जाती है। Somvati Amavasya,

प्रदक्षिणा करते समय 108 फल पृथक रखे जाते हैं। बाद में वे भगवान का भजन करने वाले ब्राह्मणों या ब्राह्मणियों में वितरित कर दिये जाते हैं। ऐसा करने से संतान चिरंजीवी होती है, ये शास्त्रों का कथन है।
ऐसा माना जाता है कि इस दिन तुलसी की 108 परिक्रमा करने से दरिद्रता मिटती है।

Somvati Amavasya, आज सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर
देश भर से आए श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में डुबकी लगाने के बाद दान पुण्य, तुलसी पूजन, और पितृों के निमित्त श्राद्ध कर्म आदि कर पंडितों ब्राह्मणों को दान दक्षिणा देकर चरण स्पर्श किए और आशीर्वाद लिया।
घाटों पर भारी भीड़ के चलते पुलिस प्रशासन भी चाक चौबंद है, सीसीटीवी कैमरे हर पहलू पर कड़ी नजर रखे हुए हैं जबकि सादी वर्दी और वर्दी धारी पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था को सम्भाल रखा है।

Somvati Amavasya, हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने जनता से व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की,Somvati Amavasya

 

One thought on “Somvati Amavasya, भाद्रपदी, सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *