Kedarnath, फिर हुई लैंड स्लाइडिंग,1000 यात्री फंसे, एसडीआरएफ बनी जीवन रक्षक ।
Kedarnath, land sliding happened again, 1000 passengers stranded, SDRF became life saver
Kedarnath, उतराखंड, श्री केदारनाथ धामके रास्ते में भारी वर्षा से हुए लैंड स्लाइडिंग से 2 सितंबर को केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक हजार यात्री लैंड स्लाइडिंग एरिया में फंस गए |
Kedarnath, SDRF के अनुसार उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि अत्यधिक वर्षा के कारण श्री केदारनाथ मार्ग गौरीकुंड से सोनप्रयाग के मध्य अवरुद्ध हो गया है, जिसके चलते कई श्रद्धालु स्लाइडिंग जोन में फंसे हुए हैं। इन यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम की तत्काल आवश्यकता थी।
Kedarnath, मौके पर SDRF ने श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को गौरीकुंड से सोनप्रयाग के मध्य बने स्लाइडिंग जोन में फंसे पाया। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर सोनप्रयाग में लगभग 1,000 यात्रियों को स्लाइडिंग जोन से सुरक्षित रूप से बाहर निकाला। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं ,Kedarnath
भगवान सबकी रक्षा करें🙏🙏