A moving Audi car caught fire, कांवड़ मेला क्षेत्र में चलती ऑडी कार में लगी आग, तत्काल पहुंची फायर सर्विस यूनिटे,आग पर पाया काबू।

A moving Audi car caught fire, in the Kanwar Mela area, fire service unit reached immediately and brought the fire under control.

A moving Audi car caught fire, हाईवे पर चलती ऑडी कार पर लगी आग, फायर सर्विस द्वारा तत्काल पहुंचकर गाड़ी को पुरी जलने से बचाया।
गुडविन होटल के सामने फ्लाईओवर राष्ट्रीय
राजमार्ग पर एक ऑडी कार संख्या UK/04/44444 के बोनट में अचानक चलती कार में आग लग गई।


पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा कावड़ मेला पर तैनात फायर यूनिट मोतीचूर एवं फायर यूनिट बेक पेक सेट खड़खड़ी को घटना की सूचना दी गई, दोनों टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंची घटनास्थल गुडविन होटल के सामने फ्लाईओवर पर कार के बोनट में आग लगी हुई थी।,A moving Audi car caught fire,

फायर यूनिट कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर अग्निशमन उपकरणों द्वारा चालक की सहायता से कार के बोनट में लगी आग को पूरी तरह बुझाया और आग को फैलने से भी रोका ।,A moving Audi car caught fire,
कावड़ मेला में तैनात फायर यूनिटों की तत्काल एवं सतर्कता पूर्ण कार्रवाई से कार और को बहुत बड़ी क्षति एवं नुकसान होने से बचाया, तथा वर्तमान में मेले की भीड़ के सम्भावित नुकसान को भी बचाया।

A moving Audi car caught fire, वाहन में आग लगने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी वाहनों की भीड़ जमा हो गई थी एवं जाम की स्थिति बन गई थी उक्त व्यवस्था हेतु ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए थे वाद अग्निशमन कार्य उपरांत ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप चलाया गया हैl

घटना स्थल पर कावड़ मेला फायर यूनिट मोतीचूर से लीडिंग फायरमैन प्रदीप चंदोला, चालक उदयवीर सिंह यादव, फायरमैन राम शंकर अवस्थी, फायरमैन अतुल लिंगवाल, कांवड़ मेला फायर यूनिट बैकपैक सेट खड़खड़ी से फायरमैन दिवाकर उनियाल, फायरमैन मनीष नेगी ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत मौके पर मौजूदगी दर्ज की ,A moving Audi car caught fire

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *