A vehicle fell into a ditch, जनपद टिहरी के डोबराचांठी के पास एक वाहन गिरा खाई में।
A vehicle fell into a ditch, near Dobarachanti in Tehri district.
SDRF ने रात्रि में दुर्घटनाग्रस्त वाहन से चालक को सुरक्षित रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल
A vehicle fell into a ditch, डोबराचांठी के पास एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया आज दिनांक 05 जुलाई 2025 को दोपहर लगभग 12:20 बजे पुलिस चौकी कोटी कॉलोनी से SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि डोबराचांठी के पास एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया है।
100 मीटर गहरी खाई में गिरे दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन में एक ही व्यक्ति (चालक) सवार था।
वाहन के अंदर ही फंसे चालक रमेश रावत पुत्र भरत सिंह रावत, उम्र 35 वर्ष,निवासी ग्राम डांग, पोस्ट ऑफिस भलदियाना, जनपद टिहरी गढ़वाल को एसडीआरएफ के जवानों ने खाई से सकुशल बाहर निकल कर
एंबुलेंस सेवा के माध्यम से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में SDRF टीम पोस्ट कोटी कॉलोनी से तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रात्रि के अंधेरे एवं कठिन परिस्थितियों के बावजूद जिला पुलिस के संयुक्त प्रयास से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
डोबराचांठी के पास अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था ,वाहन में एक ही व्यक्ति (चालक) सवार था। SDRF टीम ने गहरी खाई में फंसे वाहन तक पहुँच बनाई तथा उसमें फंसे चालक *रमेश रावत पुत्र भरत सिंह रावत, उम्र 35 वर्ष,निवासी ग्राम डांग, पोस्ट ऑफिस भलदियाना, जनपद टिहरी गढ़वाल* को खाई से सकुशल बाहर निकालकर एंबुलेंस सेवा के माध्यम से नजदीकी अस्पताल पहुंचा दिया गया है।