After all 72 hours, पिछले 72 घंटे से अधिक समय से बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर भारी संख्या में फंसे लोगों के लिए राहत का समाचार मिला है ।
After all 72 hours, There is news of relief for a large number of people stranded on the Badrinath Yatra route for the last more than 72 hours.
After all 72 hours, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार दिन पहले अचानक भारी भूस्खलन के कारण बंद हुए आवागमन को आखिरकार राहत और बचाव ईकाइयों की कड़ी मेहनत के बाद जोशीमठ के पास पैदल यात्रियों और दो पहिया वाहनों के लिए खोला जा सका है। देखें वीडियो 👇
After all 72 hours, जोशीमठ के चुंगिधार के पास बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भारी मात्रा में मलबा आने के कारण पिछले 72 घंटों से बंद चला आ रहा था जिसे स्थानीय पुलिस,एसडीआरएफ, और एनडीआरएफ ने कडी मशक्कत के बाद पैदल व दो पहिया वाहनों के लिए अपनी निगरानी में खोल कर आवाजाही शुरू करा दी है ।
अभी भी चौपहिया वाहनों के लिए मार्ग नही खोला जा सका है, प्रयास किया जा रहा है कि आज शाम तक बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चुंगी धार के पास सुचारू कर दिया जाये।
दो पहिया वाहनों और पैदल पथिकों को एक-एक करके एसडीआरएफ और जोशीमठ कोतवाली की पुलिस खतरनाक रास्ते से बाहर निकाल रही है,After all 72 hours,
After all 72 hours, फिलहाल की स्थिति ये है कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा हटाने का कार्य लगातार जारी है। दो पहिया वाहनों को पार कराया जा रहा है। मौके पर एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस मौजूद है,After all 72 hours