Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻
🌞 *~ धर्म रक्षा पंचांग ~* 🌞
आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार
🌤️ *दिनांक -27 जुलाई 2024*
🌤️ *दिन – शनिवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2081 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2080)*
🌤️ *शक संवत -1946*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – वर्षा ॠतु*
🌤️ *मास – श्रावण (गुजरात महाराष्ट्र अनुसार आषाढ)*
🌤️ *पक्ष – कृष्ण*
🌤️ *तिथि – सप्तमी रात्रि 09:19 तक तत्पश्चात अष्टमी*
🌤️ *नक्षत्र – रेवती दोपहर 01:00 तक तत्पश्चात अश्विनी*
🌤️ *योग – धृति रात्रि 10:44 तक तत्पश्चात शूल*
🌤️ *राहुकाल – सुबह 09:28 से सुबह 11:06 तक*
🌤️ *सूर्योदय -05:33*
🌤️ *सूर्यास्त- 19:14*
👉 *दिशाशूल – पूर्व दिशा मे*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- पंचक (समाप्त : दोपहर 01:00*
💥 *विशेष – *सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *ब्रह्म पुराण’ के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- ‘मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।’ (ब्रह्म पुराण’)*
💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ‘ॐ नमः शिवाय।’ का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण’)*
💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*
💥 *चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए।(स्कन्द पुराण)*
💥 *चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है।*
🌷 *शिव विशेष मंत्र* 🌷
👉🏻 *”ॐ नम: शिवाय शुभं शुभं कुरु कुरु शिवाय नम: ॐ”*
*”Om Namah Shivay Shubham Shubham Kuru Kuru Shivay Namah Om”*
🙏🏻 *शिवपुराण, रूद्रसंहिता, युद्ध खंड के अनुसार यह शुभ मन्त्र महान पुण्यमय तथा शिव को प्रसन्न करने वाला है | यह भुक्ति – मुक्ति का दाता, सम्पूर्ण कामनाओं का पूरक और शिवभक्तों के लिये आनंदप्रद है | यह स्वर्गकामी पुरुषों के लिये धन, यश और आयु की वृद्धि करनेवाला है | यह निष्काम के लिये मोक्ष तथा साधन करने वाले पुरुषों के लिये भुक्ति – मुक्ति का साधक है | जो मनुष्य पवित्र होकर सदा इस मन्त्र क कीर्तन करता है, सुनता है अथवा दूसरे को सुनाता है, उसकी सारी अभिलाषाएँ पूर्ण हो जाती हैं |*
🌷 *चातुर्मास में करने योग्य* 🌷
🙏 *चातुर्मास में ३ बिल्व पत्र डाल कर “ॐ नमः शिवाय” ५ बार जप करके और “ब्रह्म ही जल रूप बन कर आया है” ऐसी भावना करके नहाना चाहिये । आंवला, जौ और तिल का पेस्ट बनाकर शरीर पर रगड़कर अथवा तो ये तीनो का पाऊडर पानी में डालकर नहाना चाहिये । स्नान में कभी गर्म पानी का प्रयोग ना करें, वायु की तकलीफ वाले ना ज्यादा गर्म ना ज्यादा ठंडा पानी प्रयोग करें। सिर पर तो कभी भी गर्म पानी नहीं डालना चाहिये । ऐसा करने पर सभी तीर्थ स्नान करने का पुण्य मिलता है ।* , Bhavishya
🙏
🌷 *गर्भ की रक्षा* 🌷
👉 *चांदी की कटोरी में दही जमाकर खाने से गर्भपात नहीं होता ।*
🙏 *
🌷 *बार बार बुखार आना* 🌷
👉 *बार-बार बुखार आता हो तो भोजन से पहले २-३ ग्राम अदरक और थोड़ा नींबू खाएं फिर भोजन करें ।* , Bhavishya
🙏
पंचक
जुलाई 23 जुलाई, मंगलवार 9:19 पूर्वाह्न 27 जुलाई, शनिवार 12:59 अपराह्न
एकादशी
कामिका एकादशी (श्रावण कृष्ण) 31 जुलाई 2023
पवित्रा एकादशी (श्रावण शुक्ल) 16 अगस्त 2023
प्रदोष
01 अगस्त 2024, गुरुवार गुरु प्रदोष व्रत (कृष्ण)
17 अगस्त 2024, शनिवार शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल
अमावस्या
अगस्त 4, 2024, रविवार श्रावण अमावस्या प्रारम्भ – 03:50 pm अगस्त 03 समाप्त – 04:42 pm अगस्त 04 , Bhavishya
🏵️🌸 आज आपका जन्मदिन 🌸🏵️
🙏🏻🌷🌻☘🌸🌹🌼🌺💐🙏🏻
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।
आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। , Bhavishya
शुभ दिनांक : 9, 18, 27
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72
शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला , Bhavishya
🏵️🌸जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल 🌸🏵️
अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी
, Bhavishya
🏵️🌸 आज का राशिफल 🌸🏵️
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। आपके कामों में अधिक समस्या आ रही थी, तो वह दूर होगी। किसी बेवजह की बात को लेकर तनाव बना रहेगा। दोस्तों के साथ आप घूमने फिरने की योजना बना सकते हैं। आपके पिताजी को कोई समस्या हो सकती है, इसलिए आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है। आप अपने खर्चों को लेकर लेखा-जोखा बनाकर चलें।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है। वह अपने गुरुजनों के साथ पढ़ाई में चल रही समस्याओं को लेकर बातचीत करेंगे। आपको कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आप अपने जीवनसाथी के लिए किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं। आपको खर्चों के साथ-साथ भविष्य के लिए धन संचय करने की भी प्लानिंग करनी होगी, नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशियां लेकर आएगा। संतान के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। आपको यदि उनके करियर को लेकर कोई चिंता थी, तो वह भी समाप्त होती दिख रही है। आप एक साथ कई काम हाथ मे लेने से बचे, नहीं तो समस्या हो सकती है। शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आपके काम करने की गति थोड़ी धीमी रहेगी। जीवनसाथी का साथ बना रहेगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए शांतिपूर्ण रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों को अपने सहयोगियों से तालमेल बनाकर रखने की आवश्यकता है। आपको अपनी किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपके पिताजी यदि आपको कोई जिम्मेदारी दे, तो आप उसमें ढील बिल्कुल न दें। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से परिवार में किसी भजन कीर्तन में पूजा पाठ आदि का आयोजन हो सकता है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। परिवार में सदस्यों से यदि कुछ समस्या चली आ रही थी, तो उसे दूर करने की आवश्यकता है। आप किसी प्रॉपर्टी को यदि खरीदने बेचने की इच्छा रखते हैं, तो उसके जरूरी कागजातों पर ध्यान देना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने की संभावना बनती दिख रही है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के प्रयास सफल रहेंगे।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपके कुछ विरोधी आपसे कोई गुप्त राज निकलवाने की कोशिश करेंगे। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। आप अपने घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। आप अपने मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपको अपनी आय को ध्यान में रख कर व्यय करना बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप अपने कामों को किसी दूसरे के भरोसे न छोड़े।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, जो विद्यार्थी विदेश से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई अच्छा अवसर मिलने की संभावना है। आपकी आय में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी। जीवनसाथी से सलाह मशवरा करके आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करेंगे, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। यदि आपने धन किसी को उधार देने का सोचा है, तो अभी रुक जाएं, नहीं तो आपको उनसे वापस मिलने में समस्या आएगी।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए परस्पर सहयोग की भावना लेकर आएगा। सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोग अपने कामों से सम्मान पाएंगे, उनके मित्रों की संख्या में इजाफा होगा। आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखने की आवश्यकता है। छोटे बच्चे आपके साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे, लेकिन जीवनसाथी से लड़ाई झगड़ा रहने के बाद आपको अकेलापन महसूस होगा, इसलिए आप उसे समय रहते खत्म करने की कोशिश करें।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्चों को लेकर सावधान रहने के लिए रहेगा। अपनी जरूरत की वस्तुओं पर ही धन खर्च करना होगा। यदि आप बेफिजूल के खर्चे के चक्कर में पड़े, तो इससे आपको नुकसान हो सकता है। आप अपने मन में चल रही उलझनों को लेकर परेशान रहेंगे। व्यापार कर रहे लोगों को लेनदेन पूरी लिखा पढ़ी करके करना होगा। आप किसी से मांग कर वाहन न चलाएं, नहीं तो कोई दुर्घटना होने की संभावना बनती दिख रही है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में अच्छा रहने वाला है। किसी कानूनी मामले में जीत मिलती दिख रही है। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन होने से आपका धन खर्च बढ़ेगा। परिवार में छोटे बच्चों की सेहत में गिरावट आ सकती है, जिसमें आपको ढील बिल्कुल नहीं देनी है। आपके पिताजी आपके कामों से प्रसन्न रहेंगे, जो आपको कोई उपहार दे सकते हैं। आपका कोई काम समय से पूरा न होने के कारण वह आपकी मुश्किलों को बढ़ाएगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी भी अच्छे मौको को हाथ से जाने नहीं देना है। आर्थिक स्थिति को लेकर यदि कोई चिंता थी, तो वह दूर होगी, क्योंकि आपको आपका डूबा हुआ धन मिल सकता है। आप अपने परिवार में किसी नए काम की शुरुआत करने से पहले बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर जाएं, तो बेहतर रहेगा। पारिवारिक जीवन में रिश्तों में मधुरता आएगी। यदि कोई अनबन थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। निवेश संबंधी मामलों में आपको सावधान रहना होगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको अपने कामों के लिए कोई सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। किसी नए काम को अपने बिजनेस में जोड़ सकते हैं, जिससे उनका बिजनेस और आगे बढ़ेगा। भाई व बहनों से आप अपने कुछ घरेलू कामों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपने यदि किसी लोन आदि के लिए अप्लाई किया हुआ था, तो वह भी आपको मिलने की संभावना है। जीवनसाथी को नौकरी को लेकर सतर्क रहना होगा।, Bhavishya
आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार
📲 9319038494
www.panditjiharidwarwale.com
🏵️Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से 🏵️
bhavishya vani every day from haridwar
हर दिन अपना राशिफल और भविष्य देखने के लिए,Newsok24.com पर क्लिक करें और अपना दिन बना लें, लाईक और शेयर भी करें
🙏
Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
💥
विश्वसनीय समाचारों के लिए देखें लाईक और सब्स्क्राइब करें Newsok24.com
Newsok24.com के यूट्यूब चैनल सब्स्क्राइब जरुर करें-👇 यहां क्लिक करें👇
सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/@shashisharmawithuttarakhan4366
——————
समाचार what’s app करें-👇
Newsok24.com
https://chat.whatsapp.co
हमारे फेसबुक पेज:- Newsok24 पर देखें समाचार, शेयर और लाईक भी करना ना भूलें।
—————
समाचार मेल करें:-👇
newsok24.com@gmail.com
shashisharma669900@gmail.com
—————
LinkedIn-👇
https://www.linkedin.com/in/shashi-sharma-808a6437