भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से

 

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *धर्म रक्षा पंचांग ~* 🌞
आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार

 

🌤️ *दिनांक – 09 जुलाई 2023*
🌤️ *दिन – रविवार*

 

🌤️ *विक्रम संवत – 2080
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – ग्रीष्म ॠतु*
🌤️ *मास – श्रावण
🌤️ *पक्ष – कृष्ण*

🌤️ *तिथि – सप्तमी शाम 07:59 तक तत्पश्चात अष्टमी*

🌤️ *नक्षत्र – उत्तरभाद्रपद शाम 07:29 तक तत्पश्चात रेवती*

🌤️ *योग – शोभन दोपहर 02:44 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*

🌤️ *राहुकाल – शाम 05:44 से शाम 07:25 तक*

🌞 *सूर्योदय-05:24*
🌤️ *सूर्यास्त- 19:23*

👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण – रविवारी सप्तमी (सूर्योदय से शाम 07 59 तक*

💥 *विशेष- *सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है।

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

🌷 *श्रावण सोमवार* 🌷

🙏🏻 *10 जुलाई 2023 को श्रावण मास का सोमवार है।*

🙏🏻 *भगवान शिव का पवित्र श्रावण (सावन) मास शुरू हो चुका है, (उत्तर भारत हिन्दू पञ्चाङ्ग के अनुसार) (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अषाढ़ मास चल रहा है वहां 18 जुलाई, मंगलवार से श्रावण (सावन) मास आरंभ होगा)*

🙏🏻 *भगवान शिव श्रावण सोमवार के बारे में कहते हैं “मत्स्वरूपो यतो वारस्ततः सोम इति स्मृतः। प्रदाता सर्वराज्यस्य श्रेष्ठश्चैव ततो हि सः। समस्तराज्यफलदो वृतकर्तुर्यतो हि सः।।”*

➡ *अर्थात सोमवार मेरा ही स्वरूप है, अतः इसे सोम कहा गया है। इसीलिये यह समस्त राज्य का प्रदाता तथा श्रेष्ठ है। व्रत करने वाले को यह सम्पूर्ण राज्य का फल देने वाला है।*

🙏🏻 *भगवान शिव यह भी आदेश देते हैं कि श्रावण में “सोमे मत्पूजा नक्तभोजनं” अर्थात सोमवार को मेरी पूजा और नक्तभोजन करना चाहिए।*

🙏🏻 *पूर्वकाल में सर्वप्रथम श्रीकृष्ण ने ही इस मंगलकारी सोमवार व्रत को किया था। “कृष्णे नाचरितं पूर्वं सोमवारव्रतं शुभम्”*

👉🏻 *स्कन्दपुराण, ब्रह्मखण्ड में सूतजी कहते हैं,*

*शिवपूजा सदा लोके हेतुः *स्वर्गापवर्गयोः ।। सोमवारे विशेषेण प्रदोषादिगुणान्विते ।।*
*केवलेनापि ये कुर्युः सोमवारे शिवार्चनम् ।। न तेषां विद्यते किंचिदिहामुत्र च दुर्लभम्

*उपोषितः शुचिर्भूत्वा सोमवारे जितेंद्रियः ।। वैदिकैर्लौकिकैर्वापि विधिवत्पूजयेच्छिवम् ।।ब्रह्मचारी गृहस्थो वा कन्या वापि सभर्त्तृका।। विभर्तृका वा संपूज्य लभते वरमीप्सितम्।।*

🙏🏻 *प्रदोष आदि गुणों से युक्त सोमवार के दिन शिव पूजा का विशेष महात्म्य है। जो केवल सोमवार को भी भगवान शंकर की पूजा करते हैं, उनके लिए इहलोक और परलोक में कोई भी वस्तु दुर्लभ नहीं।

सोमवार को उपवास करके पवित्र हो इंद्रियों को वश में रखते हुए वैदिक अथवा लौकिक मंत्रों से विधिपूर्वक भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए। ब्रह्मचारी, गृहस्थ, कन्या, सुहागिन स्त्री अथवा विधवा कोई भी क्यों न हो, भगवान शिव की पूजा करके मनोवांछित वर पाता है।*

👉🏻 *शिवपुराण, कोटिरुद्रसंहिता के अनुसार*
🌷 *निशि यत्नेन कर्तव्यं भोजनं सोमवासरे । उभयोः पक्षयोर्विष्णो सर्वस्मिञ्छिव तत्परैः ।।*

🙏🏻 *दोनों पक्षों में प्रत्येक सोमवार को प्रयत्नपूर्वक केवल रात में ही भोजन करना चाहिए। शिव के व्रत में तत्पर रहने वाले लोगों के लिए यह अनिवार्य नियम है।*

🌷 *अष्टमी सोमवारे च कृष्णपक्षे चतुर्दशी।। शिवतुष्टिकरं चैतन्नात्र कार्या विचारणा।।*

🙏🏻 *सोमवार की अष्टमी तथा कृष्णपक्ष चतुर्दशी इन दो तिथियों को व्रत रखा जाए तो वह भगवान शिव को संतुष्ट करने वाला होता है, इसमें अन्यथा विचार करने की आवश्यकता नहीं है।*

🙏🏻🌷🌻☘🌸🌹🌼🌺💐🙏🏻”पंचक प्रारंभ : गुरुवार, 06 जुलाई 2023 दोपहर 01:38 बजे

पंचक समाप्त: सोमवार, 10 जुलाई 2023, शाम 06:59 बजे”

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ।

आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं।

मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

कैसा रहेगा यह वर्ष
अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी

आज का राशिफल

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको अपने पार्टनर से किसी विवाद के कारण समस्या होगी और माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपकी किसी बात को लेकर परिवार के सदस्यों में आपसी तनाव पैदा हो सकता है। भाई बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आप किसी गलत योजना में धन लगाने से बचें, नहीं तो आपका धन फंस सकता है। आप परिवार में छोटे बच्चों के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको किसी परिजन के माध्यम से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने कार्यक्षेत्र में आज विरोधियों से सावधान रहें, क्योंकि वह आपकी तरक्की के मार्ग में बाधा लेकर आ सकते हैं। आपको अपनी पुरानी गलतियों से सबक लेना होगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। किसी विशेष व्यक्ति के माध्यम से आपकी कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है, जिसके लिए आप लंबे समय से परेशान चल रहे थे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपको गृहस्थ जीवन में चल रही किसी समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिलेगा। विद्यार्थी ने यदि अपनी पढ़ाई से ध्यान हटाकर इधर-उधर लगाया, तो उन्हें परीक्षा के दिनों में अत्यधिक मेहनत करनी होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को मन मुताबिक काम मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको घर से बाहर जाते समय किसी अजनबी से कोई जरूरी जानकारी शेयर नहीं करनी है, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनें लेकर आने वाला है। आपको किसी काम के पूरा न होने से तनाव बना रहेगा और आपके मन में उलझनें रहने के कारण आपको समझ नहीं आएगा कि किस काम को पहले करूं और किस बाद में। परिवार में आपके किसी दिए गए सुझाव का स्वागत होगा, जिससे आपको खुशी होगी। यदि बिजनेस कर रहे लोगों को कोई नुकसान उठाना पड़े, तो उसमें सावधानी बरतें और आपको अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज करने से बचना होगा। माताजी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। व्यवसाय में आप अपने पार्टनर से सावधानी बरतें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है और आपके स्वास्थ्य में यदि लंबे समय से कोई समस्या चली आ रही थी, तो उसमें आपके कष्टो में वृद्धि होगी। आपको किसी संपत्ति संबंधित मामले में आज चुप रहना बेहतर रहेगा। आप संतान के लिए किसी छोटे-मोटे बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। यदि किसी से धन उधार लेंगे, तो आपको उसे उतार पाने में समस्या होगी। आप अपने घर किसी भजन, कीर्तन व पूजा पाठ आदि का आयोजन भी करा सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपके अंदर ऊर्जा रहने के कारण आप प्रत्येक काम को करने के लिए तत्पर रहेंगे, लेकिन आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएं, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा और ननिहाल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आपकी किसी नए वाहन को खरीदने की इच्छा पूरी होगी। आप किसी से अहंकार भरी बातें ना करें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आध्यात्मिक कार्य के प्रति अग्रसर रहेगा। आपको आपका रुका हुआ धन मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी और विद्यार्थी आज पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे आप भी प्रसन्न रहेंगे। आपके बिजनेस संबंधी यदि कुछ काम लंबे समय से रुके हुए थे, तो वह आज पूरे हो सकते हैं। आपकी किसी पुरानी गलती से आज पर्दा उठ सकता है। यदि आपने किसी को बिना मांगे सलाह दी, तो बाद में उससे आपको समस्या हो सकती है। परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपको व्यवसाय के कामों में भी कोई नुकसान हो सकता है। आप अपने स्वास्थ्य को लेकर यदि चिंतित चल रहे थे, तो उसमें आप डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। यदि आपने किसी को कोई बड़ी रकम उधार में दी, तो यह आपके लिए कोई समस्या लेकर आ सकती हैं। व्यवसाय में यदि आप कोई परिवर्तन करेंगे, तो इससे आपको आज कोई नुकसान हो सकता है। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज दूर होगी। माता-पिता को आप धार्मिक यात्रा पर ले जाने की योजना बनाएंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनें लेकर आएगा। आपको व्यापार आदि से कोई नुकसान हो सकता है। आपके कुछ विरोधी आपके काम में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे। आप वाहन चलाते समय आज सावधानी बरते, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपका कोई नया काम आज आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन आपकी किसी काम को लेकर कार्यक्षेत्र में वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जीवनसाथी के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। परिवार में किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बाकी दोनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आज आपको किसी कानूनी मामले में जीत मिल सकती है और बिखरे व्यापार को भी आप काफी हद तक संभालने की पूरी कोशिश में लगे रहेंगे। आपको शेयर मार्केट तथा लॉटरी में धन का निवेश करने से भविष्य में अच्छा लाभ मिल सकता है, जो लोग बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें प्रमोशन आदि जैसी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। पिताजी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। परिवार में आज किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से प्रसन्न रहेंगे। यदि आपने साझेदारी में किसी नए काम की शुरुआत की थी, तो उससे आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। व्यापार कर रहे लोग अपने व्यापार में कुछ नया करने की कोशिश में दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे, लेकिन इसके साथ-साथ आपको किसी सदस्य से किए हुए वादे को भी पूरा करना होगा। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपको खुशी होगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए नुकसानदायक रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों को कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपको किसी परिजन की सेहत की चिंता सता सकती हैं, लेकिन आपको भागदौड़ अधिक रहने के कारण आप परेशान रहेंगे। विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो उसके लिए आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं। यदि आप अपना नया मकान और दुकान आदि बनवा रहे थे, तो आपका वह काम रुक सकता है। आप अपने आपको वाद विवाद से दूर रखने की पूरी कोशिश करें।

आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार
www.panitjiharidwarwale.com

जानिए अपना दैनिक राशिफल, पंचांग अपने जन्मदिन के अनुसार वर्षफल विद्वान पंडित नितिन शुक्ला जी से

 

 केवल आपके विश्वसनीय न्यूज पोर्टल Newsok24.com पर लिंक पर क्लिक करें और अपना दिन बना लें, लाईक और शेयर भी करें

 🙏

भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *