Bolero crashed,जनपद रुद्रप्रयाग के शिव नंदी क्षेत्र के पास एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

Bolero crashed, near Shiv Nandi area of ​​Rudraprayag district, two died

700 मीटर गहरी खाई से SDRF ने किये शव बरामद

Bolero crashed,19 मार्च को देर रात्रि रुद्रप्रयाग शिव नंदी के पास एक बुलैरो कैम्पर 700 मीटर गहरी खाई में अनियंत्रित होकर गिर गया।
बुलैरो में दो व्यक्ति सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई,Bolero crashed

Bolero crashed,जनपद रुद्रप्रयाग के शिव नंदी क्षेत्र के पास एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत
Bolero crashed,जनपद रुद्रप्रयाग के शिव नंदी क्षेत्र के पास एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

इस घटना की सूचना आपदा कण्ट्रोल रूम, रुद्रप्रयाग द्वारा SDRF टीम को दी गई
सूचना पर SDRF टीम निरीक्षक कर्ण सिंह के साथ ,उनकी टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

Bolero crashed, बोलेरो कैम्पर (UK02CA- 0826) जिसमे 2 व्यक्ति सवार थे लगभग 700 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, SDRF के अनुसार दोनों सवारों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए 1 शव को बरामद कर वैकल्पिक मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक लाया गया जबकि दूसरे व्यक्ति का शव वाहन के नीचे दबा हुआ था।

Bolero crashed,जनपद रुद्रप्रयाग के शिव नंदी क्षेत्र के पास एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत
Bolero crashed,जनपद रुद्रप्रयाग के शिव नंदी क्षेत्र के पास एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत
Bolero crashed,जनपद रुद्रप्रयाग के शिव नंदी क्षेत्र के पास एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत
Bolero crashed,जनपद रुद्रप्रयाग के शिव नंदी क्षेत्र के पास एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

SDRF टीम ने 19 मार्च को देर रात्रि तक कड़ी मशक्कत करते हुए वाहन को काटकर दूसरे व्यक्ति के शव को निकालकर मुख्य मार्ग तक लाया गया व जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया,Bolero crashed

मृतकों की पहचान दरपान सिंह उम्र 53 वर्ष पुत्र भीम सिंह और दूसरे,गंगा सिंह उम्र 31 वर्ष पुत्र अमर सिंह
निवासी ग्राम जर्थी होकारा जिला पिथौरागढ़ के रूप में की गई।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed