Bolero ditch,दुखद हादसा,चकराता, मीनस के पास बोलेरो कैंपर खाई में गिरी 3 की मौत|Bolero ditch,दुखद हादसा,चकराता, मीनस के पास बोलेरो कैंपर खाई में गिरी 3 की मौत|

Bolero ditch,दुखद हादसा,चकराता, मीनस के पास बोलेरो कैंपर खाई में गिरी 3 की मौत|

Bolero ditch,Tragic accident, Bolero camper fell into ditch near Chakrata, Minas, 3 dead.

हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे 3 लोग, वाहन में फंसे लोगों के शव SDRF ने किये रेस्क्यू,कतार से वाहन काट कर निकाले शव

Bolero ditch,दुखद हादसा ,चकराता क्षेत्र के मीनस के पास आज 14 सितंबर को पाटण नामक स्थान पर एक बोलेरो कैंपर जिसमें हिमाचल प्रदेश के रहने वाले 3 लोग सवार थे जो नेवल टिकरी, तहसील- चौपाल, हिमाचल प्रदेश से विकासनगर की ओर आ रही थी ,विकासनगर की ओर आते समय मीनस के पास अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गिर गई, जिसमें सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,तीनों के शव बुरी तरह बुलेरो में ही फंस गए थे,Bolero ditch,

Bolero ditch,दुखद हादसा,चकराता, मीनस के पास बोलेरो कैंपर खाई में गिरी 3 की मौत|
Bolero ditch,दुखद हादसा,चकराता, मीनस के पास बोलेरो कैंपर खाई में गिरी 3 की मौत|

Bolero ditch,दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो कैंपर (HP 63 C 5039) जिसमें तीनों सवारों, राकेश कुमार पुत्र सूरत सिंह, 26 वर्ष, (वाहन चालक) सुरजीत सिंह पुत्र जगत राम, 35 वर्ष, श्याम सिंह पुत्र भागमल, 48 वर्ष
उपरोक्त सभी ग्रामटिकरी, तहसील- नेरवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश के निवासी है, की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी|

घटना के बारे में तहसीलदार चकराता द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि मीनस के पास पाटण नामक स्थान पर एक बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है,सूचना पर पोस्ट त्यूणी में व्यवस्थापित SDRF रेस्क्यू टीम HC सतेंद्र रावत के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

SDRF टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर बिल्कुल खड़ी पहाड़ी से कड़ी मशकत के साथ,त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुँच बनाकर वाहन में फंसे तीनों शवों को बाहर निकाला जिसके पश्चात कड़ी मशक्कत करते हुए वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया,Bolero ditch,

रेस्क्यू टीम में ,मुख्य आरक्षी सतेंद्र सिंह,आरक्षी दिनेश चौहान,आरक्षी धजवीर चौहान,आरक्षी बारू चौहान,आरक्षी महेंद्र चौहान,पेरामेडिक्स गौरीदत्त शर्मा,उपनल चालक भूपेंद्र सिंह,Bolero ditch,

vidio

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *