Bus Accident,अल्मोड़ा चौसली के पास केएमओयू की
बस पलटी कई घायल
Bus Accident, KMOU bus overturned near Almora Chausali, many injured
SDRF ने घायलों को दिया गया प्राथमिक उपचार
Bus Accident, बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर जा रही बस केएमओयू संख्या Uk04PA1011जिसमें 23 लोग सवार थे, चौसली अल्मोड़ा के पास कमानी की पिन टूट जाने के कारण अनियंत्रित होकर मार्ग पर ही पलट गई।
DCR अलमोड़ा द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि चौसली के पास एक बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, Bus Accident,
सूचना पर SI पंकज डंगवाल के नेतृत्व में SDRF टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घायल हुए 6 लोगों को फर्स्ट एड देकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुयालबाड़ी एंबुलेंस से भेजा दिया,Bus Accident