Bus transport plan in haridwar, 26 जुलाई से लागू हो गया कांवड़ मेले में हरिद्वार से विभिन्न क्षेत्रों के लिए रोडवेज बस यातायात प्लान

Bus transport plan in haridwar , for various areas from Haridwar during Kanwar fair came into effect from July 26

अस्थाई बस अड्डे हुए शुरु, देहरादून से आने वाली बसें मोती चूर तक, नजीबाबाद से नील धारा तक और जानिए पूरा प्लान

Bus transport plan in haridwar , कांवड मेला-2024 के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालित किये जाने को पुलिस द्वारा दिनांक 26.07.2024 से रोडवेज बसो हेतु अस्थाई बस अड्डे प्रारम्भ किये गये है।

Bus transport plan in haridwar , गढवाल व देहरादून की तरफ से आने वाली समस्त रोडवेज बस मोतीचूर पार्किंग तक आएंगे , कुमाऊं व उ०नि०नगर एवं नजीबाबाद से आने वाले समस्त रोडवेज बसे नीलधारा पार्किंग तथा दिल्ली मुजफ्फनगर, सहारनपुर से आने वाले समस्त रोडवेज बसे ऋषिकुल मे खडी की जायेगी।

दिल्ली जाने के लिये ऋषिकुल पार्किंग से वाया नजीबाबाद, मीरापुर को भेजा जायेगा। तथा कांवड मेले की समाप्ति तक उपरोक्त अस्थाई पार्किंग से रोडवेज बसो का संचालन किया जायेगा। यह प्लान आज दोपहर से लागू किया जा चुका है l,Bus transport plan in haridwar

बाईट- एसएसपी हरिद्वार 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *