Competition, 19वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी वैज्ञानिक अनुसंधान फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एंटी साबोटाज एवं स्वान प्रतियोगिता का शुभारंभ

Inauguration of the 19th Regional Inter-Divisional/Corps Scientific Research Photography, Videography, Anti Sabotage and Swan Competition

अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार सिन्हा उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बने।

प्रतियोगिता में पूरे उत्तराखंड पुलिस / pac वाहिनी की टीमों का शानदार मार्च पास रहा आकर्षण का केंद्र

जनपद/वाहिनी की कुल 13 टीमों द्वारा किया जा रहा प्रतिभाग

Competition,आज 17जनवरी24 को पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में 19 वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी वैज्ञानिक अनुसंधान फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एंटी साबोटाज एवं स्वान प्रतियोगिता शुरू हुई।

Competition, 19वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी वैज्ञानिक अनुसंधान फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एंटी साबोटाज एवं स्वान प्रतियोगिता का शुभारंभ
Competition, 19वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी वैज्ञानिक अनुसंधान फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एंटी साबोटाज एवं स्वान प्रतियोगिता का शुभारंभ

उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से हरिद्वार पहुंची उत्तराखंड पुलिस की कुल 13 टीमों द्वारा मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार सिन्हा को बैंड की शानदार धुन एवं तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मार्च पास्ट के दौरान शानदार सलामी दी गई ,Competition,

तत्पश्चात मेजबान टीम के कैप्टन द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के दौरान संयम एवं अनुशासन बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।

Competition, 19वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी वैज्ञानिक अनुसंधान फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एंटी साबोटाज एवं स्वान प्रतियोगिता का शुभारंभ
Competition, 19वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी वैज्ञानिक अनुसंधान फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एंटी साबोटाज एवं स्वान प्रतियोगिता का शुभारंभ

प्रतियोगिता कार्यक्रम में भारी संख्या में मौजूद दर्शक व पुलिस स्टाफ की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के शुभारंभ करने की औपचारिक घोषणा की।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि के कार्यक्रम में मंच पर पहुंचने पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया,Competition,

One thought on “Competition, 19वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी वैज्ञानिक अनुसंधान फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एंटी साबोटाज एवं स्वान प्रतियोगिता का शुभारंभ”
  1. विजेताओं को अग्रीम बधाई,खेल अच्छे जीवन के लिए जरूरी है खेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *