Constable’s integrity, नहीं डोला कांस्टेबल का ईमान,बैग में थी नगदी और सामान, कांवड़ियों ने गंवाया, पुलिस ने लौटाया।

Constable’s integrity, was not shaken; there was cash and goods in the bag, Kanwadis lost it and the police returned it.

मोबाइल और नगदी रखा बैग भूलकर कांवड़िए पहुंच गए थे रुड़की

हरिद्वार पुलिस के जवानों ने ढ़ूंढ कर ₹10000 नगदी और 03 मोबाइल लौटाए

सामान सकुशल वापस मिलने पर कांवड़ियों ने जताया पुलिस के जवानों का आभार

देखें वीडियो 👇

Constable’s integrity, हरिद्वार से कांवड़ ले कर निकले किन्हीं कांवड़ियों का 24 जुलाई 2024 को बहादराबाद धनोरी कांवड़ मार्ग पर कांवड ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल अनुज त्यागी को एक बैग मिला।

बैग चैक करने पर उसके अंदर तीन मोबाइल फोन तथा ₹10000 से अधिक नगदी बरामद हुई, बैग स्वामी का आसपास पता करने पर कुछ भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई ,Constable’s integrity,

बरामद मोबाइलों को चार्ज कर ऑन करने पर पता चला कि कुछ कांवड़िए कांवड़ लेने आए थे तथा रास्ते में कहीं पर आराम करने के बाद उनका बैग वहीं पर छूट गया ।

Constable’s integrity, काफी खोजने पर भी बैग न मिलने पर रुड़की पहुंच चुके कांवड़िए रात में ही हरिद्वार की ओर लौटे, पुलिस भी बैग के मालिकों की तलाश में लगातार जुटी हुई थी जानकारी मिलने पर उनमें से एक कांवड़िए को पुलिस ने आज 25 जुलाई की प्रातः बहादराबाद बुलाकर नाम पता तस्दीक करने के पश्चात कांस्टेबल वीर सिंह द्वारा मोबाइल और नगदी सहित बैग लौटाया गया।

खोया बैग पूरे सामान सहित सकुशल स्थिति में वापस मिलने पर कांवड़िए ने हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया ,Constable’s integrity देखें वीडियो 👇

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *