Cruel girlfriend, ज़ालिम प्रेमिका ने प्रेमी को किया आत्म हत्या के लिए मजबूर, प्रेमिका हिरासत में, 306 का मुकदमा दर्ज
Cruel girlfriend, forces boyfriend to commit suicide, girlfriend in custody, 306 case registered
मोबाइल में कैद था मृत्यु का राज इंस्टाग्राम चैट और कॉल रिकॉर्डिंग से खुला पूरा मामला
हरिद्वार पुलिस ने सुलझाई युवक की मृत्यु की गुत्थी, परिजनों ने पडोस के 8लोगों पर दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा
पुलिस की गहरी पड़ताल में सामने आए ठोस इलैक्ट्रोनिक एविडेन्स
Cruel girlfriend, तीन महीनों की प्रेम कहानी का अंत इतना दुखद होगा मृतक संजीत और उसके परिवार ने कभी नहीं सोचा था।
संजीत पिछले तीन महीनों से अपने पडोस अंबेडकर मार्केट थाना बहादराबाद हरिद्वार में रहने वाली युवती से प्रेम में इतना आगे बढ़ गया था कि दोनों एक साथ घर से फरार हो गए, लेकिन अगले ही दिन दोनों लौट आए,Cruel girlfriend
एक ही दिन में आखिर ऐसा क्या हुआ था ? कि इतना बड़ा कदम उठाने के बाद अगले दिन दोनों वापिस लौट आए?
क्या सोशल मीडिया पर बड़ी विवरशिप से बडी रकम हासिल करने का युवाओं में आम हुआ शौक था या फिर कुछ और ..
Cruel girlfriend, बहरहाल 15. जनवरी 24 को श्रीमती सविता पत्नी सुरेश निवासी अम्बेडकर मार्केट थाना बहादराबाद ने विपक्षी विकास, सचिन, सुधांशु, रोबिन्स आदि अम्बेडकर मार्केट बहादराबाद निवासी 8 लोगों पर दिनांक 14 जनवरी 24 को अपने पुत्र संजीत की हत्या करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई,Cruel girlfriend,
मृतक संजीत की मां द्वारा दिये गये प्रार्थनापत्र पत्र पर थाना बहादराबाद में तत्काल मु0अ0सं0- 10/2024 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर मृतक के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया।
पोस्टमार्टम के बाद मृतक संजीत के शव को अन्तिम संस्कार के लिए पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया था ,Cruel girlfriend
पुलिस विवेचना में मृतक के मोबाइल फोन की गहनता से पड़ताल करने पर इंस्टाग्रम चैट, कॉल रिकॉर्डिंग आदि एवं अन्य माध्यम से पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार जो घटना क्रम सामने आया उसमें,मृतक संजीत विगत 3 माह से अपने पड़ोस में रहने वाली युवती के साथ प्रेम प्रसंग मे था,दोनो एक साथ घर से बिना बताए चले गए थे लेकिन अगले ही दिन वापस लौट आए थे और परिवारों की सहमति से दोनों अपने-अपने घर चले गए थे।
संजीत के बार बार मिलने और बात करने की कोशिश करने पर युवती ने मिलने से मना कर शादी कहीं और करने की बात कही। अवसाद में आकर मृतक संजीत ने हाथ की नस काट फोटो युवती को भेजे लेकिन युवती ने बात न मानते हुए उसको और मरने के लिए उकसाया जिसके कारण संजीत ने, 14 जनवरी 24 की रात्रि नेशनल हाईवे के पास किसी बड़े वाहन से टकराकर आत्म हत्या कर ली।
विवेचना में नामजद कथित क्रूर प्रेमिका को आज 21 जनवरी 24 को पुलिस ने नियमानुसार हिरासत में लिया, तथा मेडिकल परीक्षण कर न्यायालय के समक्ष पेश किया,Cruel girlfriend
पुलिस अन्य बिंदुओं और पहलुओं पर भी गहनता से विवेचना कर रही है
इस क्रूर हत्या कांड,इसे हत्या कांड ही कहा जाएगा,में मामले की पड़ताल CO ज्वालापुर शांतनु पराशर, के निर्देशन में थानाध्यक्ष बहादराबाद नरेश राठौड़,उ0नि0 प्रदीप राठौर (प्रभारी चौकी बाजार) ,कानि0 संतोष रावत,कानि0 विकास थापा,म0कानि0 प्रीति गौतम कर रहे हैं,Cruel girlfriend