Dancer Swept away in Ganga, गंगा किनारे दिल्ली से डांस प्रैक्टिस के लिए आये ग्रुप का एक सदस्य फूलचट्टी के पास गंगा में बहा।
Dancer Swept away in Ganga, A member of a group that had come from Delhi to practice dance on the banks of the Ganga was swept away in the Ganga near Phoolchatti.
युवक की सर्चिंग में जुटी SDRF उत्तराखंड पुलिस, अभी तक कोई सुराग नहीं।
Dancer Swept away in Ganga, दिल्ली से आ कर लक्ष्मण झूला फूलचट्टी के पास डांस प्रैक्टिस करने वाले एक ग्रुप का एक सदस्य गंगा के तेज प्रवाह में बह कर ला पता हो गया।
थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत फूलचट्टी में
22 लोगों का एक ग्रुप कुछ दिन से फूलचट्टी में डांस प्रेक्टिस कर रहा था और आज डांस प्रैक्टिस का अंतिम दिन था ,Dancer Swept away in Ganga,
इसके बाद कुछ युवक नहाने के लिए नदी में उतर गए एवं नहाने के दौरान एक युवक हिमांशु गोनियाल, बौराडी दिल्ली, उम्र-22 वर्ष का पैर फिसलने से अनियंत्रित होने के कारण नदी के तेज बहाव में बह गया, Dancer Swept away in Ganga,
घटना आज 16 जुलाई 2024 की है, युवक के डूबने की सूचना पर थाना लक्ष्मणझूला द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि फूलचट्टी के पास एक युवक नदी में डूब गया है, जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की जरूरत है।
सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर सर्च ऑपरेशन आरम्भ किया गया, Dancer Swept away in Ganga,
स्थानीय लोगों ने एसडीआरएफ को बताया कि 22 लोगों का एक ग्रुप कुछ दिन से फूलचट्टी में डांस प्रेक्टिस कर रहा था और आज डांस प्रैक्टिस का अंतिम दिन था।
इसके बाद कुछ युवक नहाने के लिए नदी में उतर गए एवं नहाने के दौरान एक युवक का पैर फिसलने से अनियंत्रित होने में नदी के तेज बहाव में बह गया।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सभी संभावित स्थानों पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अभी देर रात तक भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला है,Dancer Swept away in Ganga