Debris,जोशीमठ में फिर आया मलबा, मकान ध्वस्त, चार दबे।
Debris came again in Joshimath, house collapsed, four buried.
SDRF ने छत को कटर से काट कर लोगों को बचाया।
Debris, जनपद चमोली- जोशीमठ के हेलंग में एक मकान के क्षतिग्रस्त, होने से घर के अंदर मौजूद चार लोग मलबे में दब गये।
15 अगस्त की रात बारिश के दौरान हेलंग में चल रहे क्रेशर प्लांट के पास एक मकान पर मलबा आने के कारण मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
विगत देर रात्रि कोतवाली जोशीमठ द्वारा SDRF को सूचित किया कि हेलंग में चल रहे क्रेशर प्लांट के पास एक मकान पर मलबा Debris,आने के कारण मकान क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसमे कुछ लोगों के दबे होने की संभावना है।
सूचना पर पोस्ट जोशीमठ से इंस्पेक्टर हरक सिंह राणा के साथ SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम को घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि उक्त मकान में 4 लोग दबे हुए है, मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था,Debris
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अत्यधिक विषम परिस्थितियों में रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में रेस्क्यू उपकरणों की सहायता से कंक्रीट की छतों को काटकर 3 लोगों को घायलावस्था में रेस्क्यू कर तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया।
जबकि एक अन्य की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी जिसका शव मलबे,Debrisमें से निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
जनपद चमोली- जोशीमठ के हेलंग में एक मकान के क्षतिग्रस्त, होने से घर के अंदर मौजूद चार लोग मलबे में दब गये।
15 अगस्त की रात बारिश के दौरान हेलंग में चल रहे क्रेशर प्लांट के पास एक मकान पर मलबा आने के कारण मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
विगत देर रात्रि कोतवाली जोशीमठ द्वारा SDRF को सूचित किया कि हेलंग में चल रहे क्रेशर प्लांट के पास एक मकान पर मलबा आने के कारण मकान क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसमे कुछ लोगों के दबे होने की संभावना है।
सूचना पर पोस्ट जोशीमठ से इंस्पेक्टर हरक सिंह राणा के साथ SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम को घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि उक्त मकान में 4 लोग दबे हुए है, मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अत्यधिक विषम परिस्थितियों में रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में रेस्क्यू उपकरणों की सहायता से कंक्रीट की छतों को काटकर 3 लोगों को घायलावस्था में रेस्क्यू कर तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया।
जबकि एक अन्य की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी जिसका शव मलबे Debris,में से निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया,Debris देखिए वीडियो :-