Delhi,दिल्ली का युवक ऋषिकेश रामझूला के पास गंगा नदी में बहा
Delhi young boy drowns in Ganga river near Rishikesh Ramjhula
लापता है युवक SDRF चला रही सर्चिंग अभियान, सफलता नहीं मिली
Delhi,पत्नी व दो अन्य दोस्तों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया युवक ललित शर्मा, उम्र 30 वर्ष पुत्र मोहन पाल, निवासी ओखला दिल्ली, रामझूला के पास गंगा नदी में स्नान करते समय पैर फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर गंगा नदी में बह गया।

आज 1 अक्टूबर को थाना लक्ष्मणझूला द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि ऋषिकेश में रामझूला के पास गंगा नदी में एक युवक बह गया है जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है सूचना प्राप्त होते SDRF टीम उपनिरीक्षक सचिन रावत के निर्देशन में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। Delhi
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए गंगा नदी में सर्चिंग अभियान चलाया गया। रेस्क्यू टीम द्वारा संभावित स्थानों पर डीप डाइविंग के माध्यम से भी लगातार गहन सर्च किया जा रहा है।
गौरतलब है कि उक्त युवक अपनी पत्नी व दो अन्य दोस्तों के साथ दिल्ली Delhiसे ऋषिकेश घूमने आया हुआ था व रामझूला के पास गंगा नदी में स्नान करते समय पैर फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर गंगा नदी में बह गया, जिसकी तलाश अब देर रात को अंधेरा होने के कारण रोकी गई है,देर रात तक कड़ी मशक्कत के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल पाया है, Delhi