During police checking, अपने ही घर को लूट कर भाग रहा था नाबालिग, पुलिस चैकिंग में धरा गया।

During police checking, A minor was running away after robbing his own house, he was caught during police checking.

7,15,000/ रुपए की बड़ी रकम और जेवरात के साथ पकड़ा गया।

पुलिस की सख्त चैकिंग और संदिग्ध पर तीखी नजर ने बचा लिया बहन का दहेज और सपनों का घर

परिजनों से नाराज बच्चे से घर के लाखों के गहने बरामद नाराज बालक ने समेट लिए थे घर में रखे सारे आभूषण और नगदी

 

During police checking, 21सितम्बर की रात को कोतवाली लक्सर से रात्री में नियुक्त फोर्स द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी तभी पुलिस को एक साइकिल सवार नाबलिक बालक सुल्तानपुर की तरफ से आता हुआ दिखायी दिया।

During police checking, अपने ही घर को लूट कर भाग रहा था नाबालिग, पुलिस चैकिंग में धरा गया।
During police checking, अपने ही घर को लूट कर भाग रहा था नाबालिग, पुलिस चैकिंग में धरा गया।

संदिग्धता दिखने पर टीम ने बालक से पूछताछ की तो जानकारी मिली कि बालक घर से नाराज होकर बिना बताए निकला है और उसके पास मकान बनाने व बहन की शादी के लिए पिता और चाचा द्वारा घर पर रखे गहने और नकदी भी है।

During police checking, पीठू बैग की तलाशी लेने पर टीम को ₹7,15,000/- ( सात लाख पन्द्रह हजार रुपये) नगदी, दो सोने की अंगूठी एक जोडी कान की बालियां, 05 नोज पिन, 4 जोडी चांदी के बिछुए, 2 चांदी के सिक्के व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

During police checking, बालक के घर पर सम्पर्क कर उसके पिता राकेश पाल व चाचा हिप्पी किन्नर निवासी कनखल को थाने पर बुलाया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि पूरा परिवार बेटे को तलाश रहा था।

During police checking, बालक को नकदी, आभूषणों,साइिकल आदि सहित सकुशल परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया। पूरे प्रकरण में अपनी काबिलियत और इमानदारी दिखाने पर परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

पुलिस सतर्क नही होती तो बालक के साथ भी कोई भी गम्भीर घटना घटित हो सकती थी।During police checking,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *