explosion,श्रीकेदारनाथ मंदिर समिति की कैंटीन,गौरीकुण्ड में दो सिलिंडर फटने से लगी भीषण आग
explosion,A massive fire broke out in the canteen of Shri Kedarnath Temple Committee, Gaurikund due to the explosion of two cylinders.
बिना वाटर हैडेन्ट की उपलब्धता के SDRF ने कड़ी मशकत से मानव चेन बना कर आधी रात में पाया आग पर काबू।
explosion,भगवान श्रीकेदारनाथ के पहुँच मार्ग गौरीकुण्ड में स्थित मंदिर समिति की कैंटीन में दो गैस सिलिंडर फटने, explosion से लगी भीषण आग पर sdrf को कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया, घटना की सूचना 3 अक्टूबर 2023 की देर रात्रि थाना सोनप्रयाग द्वारा SDRF को देते हुए तुरंत सहायता की मांग की थाना सन प्रयाग ने कहा , गौरीकुण्ड में एक होटल में गैस सिलिंडर फटने से आग, explosion लग गयी है जिसमें राहत एवं बचाव कार्य हेतु SDRF टीम की आवश्यक्ता है।
सूचना प्राप्त होते ही HC लक्ष्मण सिंह रावत के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर मंदिर समिति की कैंटीन में गैस सिलिंडर फटने से भीषण आग लगी हुई थी, कैंटीन में कुल 6 सिलिंडर रखे हुए थे जिसमें से 2 सिलिंडर फट गए थे इस भयानक स्थिति के बीच जहां कोई वाटर हैडेन्ट नहीं था और अन्य चार सिलेंडरों के, explosion फटने का भी खतरा था केवल मानव चेन से पानी के बाल्टियों के सहारे SDRF के जवानों ने अपनी जान दावं पर लगते हुए आग पर काबू पाया
सौभाग्य से किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा अन्य बचाव इकाइयों के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए आग पर काबू पाया व बचे हुए आवश्यक सामान को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया, explosion देखिए वीडियो