पिता की क्रूर हत्या कर हुई फरार,
पहुंची हरिद्वार,प्रेमी संग गिरफ्तार
Father’s brutal murder absconded, Reached Haridwar, arrested with lover
पिता पर सरीये और धारदार हथियार से करे प्रहार गला काटा और नसें भी काट दी
छोटे भाई पर भी किया जानलेवा हमला
हाथरस के दुर्गेश कांत निवासी नगला अलक जी के रहने वाले शिक्षक की नाबालिग बेटी अपने शिक्षक पिता की नृशंस तरीके से हत्या कर अपने प्रेमी के संग फरार हो कर हरिद्वार आ गई थी जिसे बुधवार को उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार में गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गेश कांत की बेटी दसवीं की छात्रा है,जिसका अपने ही स्कूल के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
शिक्षक पिता ने बेटी को घर पर प्रेमी संग आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया तो गुस्साई बेटी ने प्रेमी सहित पिता पर सरीये और धारदार हथियार से लगतार वार किए, इतने पर भी पिता की मौत हुई या नहीं ये सोच कर पिता का गला भी काटा और हाथों की नसें भी काट दी, पोस्ट मार्टम में मृतक शिक्षक दुर्गेश के शरीर पर सरीये और धारदार हथियार के नौ प्रहार मिले हैं।
लडकी अपने छोटे पर भी जानलेवा हमला कर कमरे में बंद कर भागी थी।
हरिद्वार पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में लड़की और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर हरिद्वार पहुंची हाथरस पुलिस के हवाले कर दिया है।
कलयुग अपने पुरे जोर पर है किसी गैर का विश्वास क्या करें जब अपना ही अपना नहीं 😭
yes and thanks for comment