Fire broke out on harki podi,हरकी पैड़ी वैष्णो देवी धर्मशाला के नीचे दुकानों में लगी आग चार दुकानें जल कर राख।
Fire broke out on harki podi,in the shops below Har Ki Pauri Vaishno Devi Dharamshala, four shops burnt to ashes.
खाने के होटल पर छौंक में पानी का छींटा देने से भडकी आग, स्थानीय लोगों की एक जुटता ने बडा कांड होने से बचाया।
Fire broke out on harki podi, हरकी पैड़ी वैष्णो देवी धर्मशाला के नीचे खाने के एक रेस्टोरेंट में अभी शाम लगभग 7 बजे भीषण आग लग गई जिसकी चपेट में आसपास की कई दुकानें आ गई।
Fire broke out on harki podi,प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार आग उस समय लगी जब अन्नपूर्णा होटल के कर्मचारी ने यात्रियों को आकर्षित करने के लिए छौंक लगाते हुए गर्म पैन में पानी का छींटा मारा, जिससे भडकी आग ने होटल के उपर लगे छतरीनुमा शेड ने आग पकड़ ली।
आग की चपेट में कालूराम चाकलान वालों की बैग की दुकान, और उन्हीं के तीन किरायेदार एक रेडिमेड गारमेंट की दुकान एक खिलौना आदि की दुकान सहित चार दुकानें जल कर राख हो गई।
हालांकि किसी के घायल होने अथवा अन्य किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन दुकानदारों को भारी नुक़सान हुआ है।,Fire broke out on harki podi,
दुकानों के पीछे खन्नेदार बने पंडित सोमनाथ के कार्यालय को भी नुकसान हुआ है लेकिन गनीमत यह रही कि कार्यालय में ठहरे सोते हुए यात्रियों को समय से बाहर निकाल लिया गया, वहीं पंडा जी की पुश्तैनी बहियां भी थी जो सुरक्षित रहीं।
बहरहाल आग को फैलने से रोकने में स्थानीय लोगों दुकानदारों ने अहम् भूमिका निभाई, जिसके पास आग बुझाने का जो भी संसाधन था लोगों ने संयुक्त होकर इस्तेमाल किया, अगर एक जुटता न होती तो बडा कांड हो सकता था, और उस पर भी हरकी पैड़ी पर सांयकालीन गंगा आरती के समय घटी ये घटना विकराल रूप धारण कर सकती थी।,Fire broke out on harki podi,
हरकी पैड़ी चौकी से भी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे लेकिन फायरब्रिगेड को पहुंचने में खासा टाईम लगा, हरकी पैड़ी के संकरे और संवेदनशील बाजार जहां खाने पीने और आग का काम है उस स्थान की संवेदनशीलता को समझते हुए वहां हरकी पैड़ी चौकी से हनुमान मंदिर के बीच एक फायरब्रिगेड का वाहन हर समय उपस्थित रहना चाहिए क्योंकि यदि कोई बड़ी दुर्घटना होती है तो यात्रियों से भरी हरकी पैड़ी पर आग को बुझाने के साधन न होने से भारी क्षति उठानी पड़ सकती है,Fire broke out on harki podi video 👇