fog and cold wind,कोहरे और सर्द हवाओं से बेहाल लोगों के बीच पहुंचे DM धीराज सिंह गर्ब्याल व SSP प्रमेन्द्र डोबाल
fog and cold wind, DM Dhiraj Singh Garbyal and SSP Pramendra Dobal reached among the people suffering from cold, fog and cold winds.
fog and cold wind, हरिद्वार में लगातार बढ रही शीत लहर और गिरते तापमान को देखते हुए तीर्थयात्रियों और बेसहारा लोगों को हरकी पैड़ी पहुंच कर,गर्म कंबल बांटे सर्द मौसम से लड़ने का हौसला देने के साथ ही गर्म प्यालों में गर्मागर्म चाय भी पिलाई,fog and cold wind
जिलाधिकारी धीरज सिंह गबर्याल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने रैन बसेरों का भी भ्रमण किया, ठिठुरन भरी ठंड में DM और SSP को अपने बीच पाकर रेनबसेरों में आशियाना तलाश रहे आमजन में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई।
जिलाधिकारी ने नगर निगम को लगातार सूखी लकड़ियों और अलाव के प्रबंधन करने के निर्देश भी दिए,fog and cold wind