Four burnt alive,हरिद्वार नगरनिगम के ठेकेदार की पत्नी और बहन बहनोई सहित कार दुर्घटना में जिंदा जलने से मौत।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख जताया।
Four burnt alive,हरिद्वार 18 जुलाई, हरिद्वार नगरनिगम के ठेकेदार अम्बरीष जिंदल 55 वर्ष और उनकी पत्नी गीता जिंदल 50 वर्ष की सहारनपुर के पास चुनैहटा पुल पर सड़क दुघर्टना में कार सहित जल जाने से मौत हो गई।
Four burnt alive,उनके साथ उनके बहनोई उमेश गोयल (70) सुनीता गोयल (65) की भी जिंदा जल जाने से मौत हो गई।
चारों मृतक ऊंचे पुल आर्यनगर चौक वडेरा नर्सिंग होम वाली गली के निवासी हैं।
Four burnt alive,पुलिस के अनुसार सहारनपुर देहरादून अंबाला हाईवे पर हुए इस भीषण सड़क हादसे में जलने से पहले जिंदल दम्पति की आल्टो कार को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मारी थी जिससे कार बुरी तरह पिचक गई और उसमें आग लग गई, जिससे चारों को बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिला और गाड़ी में ही चारों की जीते जी चिता बन गई।
Four burnt alive,अम्बरीष जिंदल नगरनिगम में ठेकेदारी का काम करते थे।
जिंदल के दो पुत्र हैं जिनमें से एक देहरादून में नौकरी करता है, जिंदाल परिवार आज सुबह लगभग सात बजे सहारनपुर पुर में रहने वाले किसी रिश्तेदार की मृत्यु पर शोक प्रकट करने रवाना हुए थे।
Four burnt alive,घटना का पता चलते ही थाना रामपुर मनिहारान पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है,
Four burnt alive, हादसे में मरने वालों के प्रति उतरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए संवेदना जताई है।