Ganga water supply stopped, हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा जल बंद, भारी मात्रा में आई सिल्ट, खतरे के निशान से होकर लौटी गंगा।
Ganga water supply stopped, at Har ki Pauri in Haridwar, silt arrived in large quantity, Ganga returned after crossing the danger mark.
सुबह तक सिल्ट की मात्रा गंगा जल में कम होती है तो जल खोल दिया जाएगा – एसडीओ कैनाल निमेष
Ganga water supply stopped, हरिद्वार में गंगा जल में सिल्ट की मात्रा 20 हजार पीपीएम से अधिक पहुंच जाने के कारण हरकी पैड़ी सहित अन्य घाउटों पर गंगा जल प्रवाह रोक दिया गया है।
एसडीओ कैनाल अनिल निमेष के अनुसार गंगा नदी में सिल्ट का लेवल 20000 पीपीएम से ऊपर पहुंच जाने के कारण गंगा नहर को बंद करना पड़ा सामान्यत 5,000 पीपीएम पर गंगा कैनाल को गतिमान रखा जाता है ।,Ganga water supply stopped,
उन्होंने कहा यदि सुबह तक पहाड़ों में वर्षा नहीं हुई और सिल्ट पीपीएम नीचे आया तो गंगा नहर हर की पैड़ी आदि क्षेत्रों में जल प्रवाह खोल दिया जाएगा उन्होंने कहा हम हर घंटे गंगा जल के पीपीएम को चेक करते हैं,Ganga water supply stopped,
हरिद्वार में आज गंगा का जलस्तर शाम खतरे के निशान के आसपास 293.35 मीटर तक पहुंच गया था जिससे निचले क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ गया था किंतु सांय 8:00 बजे तक सामान्य होकर 293 तक पहुंच गया,एसडीओ कैनाल अनिल निमेष के अनुसार गंगा इस समय सामान्य स्तर पर बह रही है फिलहाल बाढ़ जैसे किसी खतरे के हालात नहीं है।Ganga water supply stopped,
हरिद्वार में गंगा 294 मीटर के लेवल को छूते ही विकराल रूप धारण कर लेती है।
आज शाम 6:55 तक हर की पैड़ी गंगा घाटों पर थोड़ा जल प्रवाह कम किया गया था किंतु 6:00 बजे के बाद अचानक गंगा में भारी मात्रा में सिल्ट आने के कारण सिंचाई विभाग को गंगा नहर में जल प्रवाह बंद करना पड़ा
गंगाजल में भारी मात्रा में सिल्ट आने के कारण गंगा नहर हर की पैड़ी और अन्य घाटों पर जल प्रवाह पूरी तरह रोक दिया गया है ।
इससे जहां हरिद्वार हर की पैड़ी पर हजारों की संख्या में मौजूद कांवड़ियों को भारी निराशा का सामना करना पड़ रहा है वहीं हर की पैड़ी पर धर्म काम करने वाले पंडित पुरोहित भी सकते में है ।
पहाड़ी इलाकों में यदि सुबह तक बारिश नहीं होती है और गंगा जल में सिल्ट पीपीएम नीचे आता है तो हरकी पैड़ी पर जल खोल दिया जाएगा अन्यथा ये कुदरत की मर्जी है कि कांवड़ में गंगा जल की कमी का सामना करना होगा।,Ganga water supply stopped देखें वीडियो 👇