Grandmother’s murder, अय्याशा पोती निकली दादी की हत्या की मास्टरमाइंड।

Grandmother’s murder, Ayyasha granddaughter turns out to be the mastermind behind her grandmother’s murder.

पोती के चोरी अय्याशी और ब्लैक मेलिंग के घिनौने चक्रव्यूह का शिकार बनी वृद्ध महिला

बच्चों को संस्कारों से दूर रख नजाकत से पालने का भयंकर अंजाम।

Grandmother’s murder, बुजुर्ग महिला की हत्या के पीछे पोती की अय्याशी और शातिर अपराधी मानसिकता का घिनौना खेल सामने आया है।

मात्र 48 घंटे में ज्वालापुर चाकलान मौहल्ले की वृद्ध महिला अर्चाना की घर में घुसकर की गई हत्या के मामले का पर्दाफाश कर हरिद्वार पुलिस ने लोगों को बड़ी राहत दी है।
इस हत्याकांड का आज 15 मई को ज्वालापुर कोतवाली में एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने खुलासा किया,Grandmother’s murder,

*सगी पोती ही निकली हत्या की मास्टरमाइंड ,प्लानिंग और ब्लेकमेलिंग के भंवर में फंसा B.B.A. का छात्र निकला हत्यारा*

*स्वच्छंद विचारों वाली पोती के बहकते कदमों को देखकर दादी करती थी रोक-टोक, 12th पास पोती को लगी ज्यादती*

*फोटो/वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पोती ने किया हत्यारोपी को तैयार, साझा की घर की पूरी जानकारी*

*20 वर्षीय युवक ने खौफनाक अंदाज में हथौड़े से लगातार वार कर की बुजुर्ग महिला की हत्या*

*पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा, प्रयुक्त स्कूटी, पहने कपड़े इत्यादि किए बरामद*

*घटना वाले दिन घर के सभी लोग गंगा सप्तमी में हर की पैड़ी पर थे पूजा में व्यस्त और पोती व अभियुक्तगण ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से बना रहे थे घटना का प्लान*

*दबाव के बीच बेहद कम समय के भीतर सभी परतों को बारीकी से खंगालकर कातिल तक पहुंचने पर आमजन मुक्त कंठ से कर रहे हरिद्वार पुलिस की प्रशंसा*

*नैतिक एवं सामाजिक मूल्यों को पीछे छोड़ आजकल के बच्चों का इस तरह बेबाक अंदाज में जीने पर परिजनों को भी ध्यान देना चाहिए, कम समय के भीतर शानदार खुलासा करने पर पूरी पुलिस टीम बधाई की पात्र :: एसएसपी हरिद्वार*

* पर्याप्त cctv साक्ष्य हैं, विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

 

बुजुर्ग महिला की पोती इस पूरे प्रकरण की मास्टरमाइंड है, पोती के एक युवक से नाजायज संबंध थे अपने प्रेमी को खुश रखने के लिए पोती घर में ही चोरी करती थी, जिसका अंदाजा दादी को हो गया था।
दादी ने पैसे छुपा कर रखने शुरू कर दिए, बताया जा रहा है कि दोनों के बीच इस बात को लेकर कहा सुनी भी हुई, पैसे की तंगी से पोती की अय्याशी में खलल पड़ रहा था, इसी बीच शातिर मनोवृत्ति वाली पोती ने अपनी ही एक महिला मित्र के अंतरंग सीन अपने पास सुरक्षित रख कर महिला मित्र और उसके प्रेमी को ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया, पैसे ऐंठते ऐंठते, पोती ने अपनी महिला मित्र के प्रेमी को अंतरंग सीन देने की ऐवज में अपनी दादी की हत्या के लिए मजबूर कर दिया, Grandmother’s murder,

दादी की हत्या की मास्टरमाइंड पोती
दादी की हत्या की मास्टरमाइंड पोती

हत्यारा उदित झा

14 मई को पोती को दादी की हत्या के प्लान को अंजाम देने का मौका उस समय मिल गया जब उनका पूरा परिवार गंगा सप्तमी के मौके पर हरकी पैड़ी गया हुआ था
पोती ने अपनी महिला मित्र के प्रेमी को तुरंत व्हाट्स एप पर दादी की हत्या का प्लान समझाया, महिला मित्र का प्रेमी अपने विडियो वायरल होने की घमकी के चलते हत्या जैसे जघन्य कृत्य के लिए तैयार हो गया।

Grandmother’s murder, पुलिस के अनुसार दिनांक 14.05.24 को जब गंगा सप्तमी के दिन मृतका बुजुर्ग महिला अर्चना के घर के सभी सदस्य गंगा स्नान/पूजन हेतु हरिद्वार चले गए तो मृतका की पोती भूमिका द्वारा मुख्य अभियुक्त उदित झा को अपने घर की सारी जानकारी उपलब्ध करवाकर सूचना दी गई कि आज अच्छा मौका है हमारे घर पर जाकर मेरी दादी को रास्ते से हटा दो। अभियुक्त उदित झा उस समय गंगा पूजा हेतु हर की पैड़ी गया था।

वहां से स्कूटी से घर आया और अपने कपड़े चेंज कर रास्ते से अंसारी मार्केट से हथौड़ा खरीदकर अपनी स्कूटी से घर से कुछ दूर आकर स्कूटी को आधे रास्ते मे साइड कहीं लगाकर उसके बाद सीसीटीवी कैमरो से बचने के लिये छाता ओढकर पैदल-पैदल गलियों से चलकर मृतका के घर पर आया। दरवाजा मृतका दादी ने खोला। उदित झा ने मृतका के पोते मुकुंद के बारे पूछा और उसे अपना दोस्त बताकर मृतका से पीने के लिये पानी माँगा जब मृतका बरामदे मे रखे फ्रीज से पानी निकाल रही थी तो उसी दौरान मुख्य अभियुक्त उदित झा ने अचानक हथोड़े से मृतका के चेहरे पर वार कर दिया।

जिससे महिला चिल्लाई तो अभियुक्त ने पकड़े जाने के डर से बदहवाश हालत मे मृतका के सिर व चेहरे के ऊपर हथोड़े से कई वार कर दिये तथा मृतका को लहुलुहान कर घर से निकलकर गली मे पैदल पैदल भागा व रास्ते से अपनी स्कूटी लेकर पास मे ही अपने घर निकल गया।

Grandmother’s murder, कैसे किया पुलिस ने मात्र 48 घंटे में जघन्य हत्याकांड का खुलासा जानते हैं सीधे पुलिस
से गंगा सप्तमी के पर्व पर ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत चाकलान मोहल्ले में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला की हत्या की सूचना पर ज्वालापुर पुलिस मय सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर एवं अन्य मातहत संग घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा प्रकरण की गंभीरता एवं घटना के लेकर स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए घटनाक्रम के खुलासे के लिए तत्काल 10 पुलिस टीमों का गठन कर प्रकरण के जल्द खुलासे के निर्देश दिए एवं पूरे मामले की स्वयं मॉनीटरिंग की,Grandmother’s murder,

जानकारी करने पर पता चला कि पेशे से तीर्थ पुरोहित अनुराग शर्मा गंगा सप्तमी के अवसर पर दिनांक 14.05.2024 को अपनी पत्नी/परिजनों के साथ पूजा अर्चना के लिए हर की पैड़ी गए हुए थे तथा उनकी बुजुर्ग मां घर पर अकेली थीं। दोपहर के समय चीख पुकार की आवाज सुन पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बुजुर्ग महिला को लहुलुहान हालत में खून से सने फर्श में पाया।

ज्वालापुर जैसे घनी बस्ती इलाके में दिनदहाड़े घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया। मामले में वादी अभिषेक शर्मा की तहरीर पर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या 430/24 धारा 302 भा.द.वी. दर्ज किया गया। प्रकरण में हरिद्वार पुलिस द्वारा वैज्ञानिक तरीके से कार्रवाई की गई।

आदर्श आचार संहिता के दौरान ही कुछ लोगों द्वारा मामले को राजनीतिक रूप देने की कोशिश करते हुए कोतवाली ज्वालापुर का घेराव भी किया गया जिसपर उक्त तत्वों के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा भी दर्ज किया गया।

विवेचना में जुटी दस अलग-अलग पुलिस टीमों ने रात दिन एक करते हुए अलग-अलग एंगल से गहरी पड़ताल करते हुए घटनास्थल की ओर आने-जाने वाले रास्तों पर लगे अनेकों C.C.T.V. कैमरा फुटेज खंगाले। कई संदिग्धों से पूछताछ के साथ ही हत्या के दौरान आवाजाही करते दिख रहे एक संदिग्ध युवक से सख्ती के साथ पूछताछ की तो युवक ने हत्या की बात कबूलते हुए पूरे घटनाक्रम और हत्या की वजह सहित इसमें शामिल सभी किरदारों से पर्दा उठाया।

Grandmother’s murder, संदिग्ध युवक BBA STUDENT उदित झा ने पूछताछ में बताया कि मृतका की पोती भूमिका (काल्पनिक नाम) का अनुराग के साथ व उदित झा का कनखल निवासी आयशा (काल्पनिक नाम) के साथ अफेयर है। भूमिका और आयशा एवं उदित झा और अनुराग भी आपस में दोस्त हैं। आयशा और उदित झा के प्राइवेट फोटो/वीडियो मृतका की पोती भूमिका के पास थी। भूमिका अपने ब्वायफ्रेंड अनुराग को समय-समय पर काफी पैसे देती रहती थी और उसको i-Phone के लिए भी पैसे दिए थे। अनुराग लोकल स्तर पर मात्र 10 से 15 हजार रुपए के बीच की नौकरी करता था लेकिन भूमिका की वजह से उसको कभी भी पैसों की कमी नहीं रही।

घर से धीरे-धीरे करके लगातार पैसे गायब होने पर मृतका अर्चना ने पैसे छुपाने शुरू कर दिए और जल्दी ही मृतका दादी समझ गई कि उसकी पोती भूमिका ही ऐसा करती है। इससे परेशान होकर दादी को अपने रास्ते से हटाने के लिए भूमिका ने अपने साथियों के साथ मिलकर उदित झा को ब्लैकमेल करते हुए धमकी दी कि तू मेरी दादी को रास्ते से हटा दे वरना तेरी प्राइवेट वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा। योजना ये बनी कि जब घर के सभी लोग जरूरी काम से घर से बाहर चले जाएं तो युवक घर जाकर दादी का काम तमाम कर दे।

हत्यारोपित की निशांदेही पर हथोड़ा, मास्क, छाता व स्कूटी बरामद की गई। घटना के पर्याप्त cctv साक्ष्य हैं, विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है,Grandmother’s murder,

स्वच्छंद जीवन जीने को आजकल के बच्चों द्वारा इस प्रकार से उठाए जा रहे खौफनाक कदमों को देखकर जिसने भी सुना हतप्रभ रह गया। सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर एवं कोतवाली ज्वालापुर एवं सीआईयू पुलिस टीम द्वारा कम समय के भीतर किए गए इस खुलासे एवं हरिद्वार पुलिस के त्वरित कार्रवाई पर आमजन द्वारा मुक्त कंठ से कप्तान की लीडरशिप एवं हरिद्वार पुलिस की प्रशंसा की गई।

प्रकरण में अन्य की संलिप्तता इत्यादि के बारे में विवेचना अभी जारी है।

*प्रकाश में षडयंत्रकर्ता एवं हत्यारोपी-*
1. उदित झा पुत्र अमित झा निवासी न्यू धीरवाली ज्वालापुर हरिद्वार
2. भूमिका (मृतका की पोती) पुत्री अनुराग शर्मा निवासी मोहल्ला चकलान ज्वालापुर हरिद्वार

*बरामद सामान का विवरणः*-
1-घटना मे प्रयुक्त हथोड़ा लोहा
2-काला मास्क, छाता, स्कूटी व घटना के दौरान पहने कपड़े आदि

*पुलिस टीम-*
1-सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर
2-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार
3-निरीक्षक एश्वर्य पाल (प्रभारी सी०आई०यू० हरिद्वार)
4-व0उ0नि0 राजेश बिष्ट (विवेचक)
5-उ0नि0 विरेन्द्र नेगी (चौकी प्रभारी रेल)
6-उ0नि0 आशीष नेगी (चौकी प्रभारी बाजार)
6-उ0नि0. विकास रावत कोतवाली ज्वालापुर
7- उ0नि0 रविन्द्र जोशी कोतवाली ज्वालापुर
8- उ0नि0 संदीपा भण्डारी कोतवाली रुड़की
9- उ0नि0 पवन डिमरी सी०आई०यू० हरिद्वार
10- हे0कां0 प्रेम कोतवाली ज्वालापुर
11- हे0का0. मुजफ्फर बग कोतवाली ज्वालापुर
12 हे0कां0 धर्मेन्द्र कोतवाली ज्वालापुर
12- हे0का0 पदम सी०आई०यू० हरिद्वार
13- कां0 नवीन क्षेत्री कोतवाली ज्वालापुर
14- का0 नरेन्द्र राणा कोतवाली ज्वालापुर
15- का0 रवि चैहान कोतवाली ज्वालापुर
16-कां0 ताजवर सिंह कोतवाली ज्वालापुर
17- का0 नरेन्द्र सी०आई०यू० हरिद्वार
18- का0 उमेश सी०आई०यू० हरिद्वार
19- का0 हरवीर सी०आई०यू० हरिद्वार
20- का0 वसीम सी०आई०यू० हरिद्वार
21- म0का0 शोभा कोतवाली ज्वालापुर
22. हे0 कां0 मनोज
23. कां0 त्रिभुवन,Grandmother’s murder

 

One thought on “Grandmother’s murder, अय्याशा पोती निकली दादी की हत्या की मास्टरमाइंड।”
  1. बहुत ही बुरा समय आ गया जब अपने घर वालों से सुरक्षित नहीं तो बाहर वालों का क्या करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *