Oplus_131072

Horrible accident, अस्पताल की आग में राख 10 नौनिहाल

Horrible accident, 10 infants burnt to ashes in hospital fire

प्रत्येक बैड पर भर्ती थे छः बच्चे – प्रत्यक्षदर्शी

Horrible accident, झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी मेडिकल कॉलेज में आज रुह कंम्पकपाने वाला मामला सामने आया है।

झांसी मेडिकल कॉलेज की स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) में शुक्रवार रात भीषण आग लगने से अस्पताल में जिंदगी की आस में भर्ती 10 बच्चों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार एक प्रत्यक्षदर्शी ने वार्ड की खिड़की तोड़कर 39 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला ।

जिस शख्स ने बच्चों को आग से बचा कर बाहर निकाला उसका कहना है कि प्रत्येक बैड पर 6 बच्चों का इलाज एक साथ किया जा रहा था वार्ड के बारह बैड पर 70 बच्चे एडमिट थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *