हरिद्वार के इस मंदिर में प्रवेश करते ही बंद हो जाते हैं मोबाइल ,क्या सचमुच या…….
हरिद्वार में भगवान बिलकेश्वर मंदिर के पास ही स्थित है भगवान शिव की पौत्री और भगवान गणेश की पुत्री संतोषी माता का पौराणिक मंदिर|
मंदिर में स्वयं भू प्रतिमाएं विराजमान हैं , भगवान गणेश, माता अन्नपूर्णा और संतोषी माता की शीला पर उत्तकीर्ण प्रतिमाएं पांडवों के वनवास काल से जुड़ी बताई जाति हैं जबकि इस मंदिर का उल्लेख केदारखंड में भी मिलता है|
प्रति वर्ष शारदीय और चैत्र नवरात्रों पर माँ की विशेष पूजा अनुष्ठान यहाँ किया जाता है, मंदिर से जुड़ी कई अद्भुत कथाएं है जिनके बारे मे जानने के लिए हमें देखना होगा ये वीडियो,सुन था की मंदिर के भीतर मोबाइल फोन अपने आप बंद हो जाते हैं आये देखते है ये कितना सच है_ देखें वीडियो