Kartik Purnima, कार्तिक पूर्णिमा पर पन्द्रह लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई हरकी पैड़ी पर गंगा में डुबकी।
Kartik Purnima, more than fifteen lakh devotees took a dip in the Ganga at Harki Paidi.
गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर भी हुए आयोजन
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुद सम्भाली सुरक्षा और व्यवस्था
Kartik Purnima, कार्तिक पूर्णिमा पर आज हरकी पैड़ी हरिद्वार में पंद्रह लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाई।
पूरे कार्तिक मास पूजा पाठ,जप तप और धर्म कर्म में व्यस्त रहने के बाद भगवान विष्णु के चौमासे की निंद्रा से जागने के साथ ही भगवान के प्रति भक्ति भावना के साथ गंगा स्नान को उमड़े श्रद्धालु भक्तों के सैलाब को व्यवस्थित स्नान सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हरिद्वार के जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने अपनी ओर से भरसक प्रयत्न किये, Kartik Purnima
आज दिनभर देश के विभिन्न प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी सहित विभिन्न स्थानों पर दान पुण्य, और धार्मिक कार्यों , स्नान, तर्पण, हवन यज्ञ भंडारे आदि का आयोजन किया, On Kartik Purnima,
आज सिख गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर जगह-जगह गुरुद्वारों में किर्तन पाठ और लंगर का आयोजन किया गया।
गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा हरिद्वार में भव्य लंगर प्रशाद का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में साधसंगत ने शिरकत की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी हरिद्वार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूरे मेला क्षेत्र का स्वयं उपस्थित रह कर जायजा लिया।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल शहर के पूरे क्षेत्र का जायजा लेते हुये मेला नियंत्रण भवन(सीसीआर) पहुंच कर सीसीआर मेला नियंत्रण भवन में स्थापित कण्ट्रोल रूम से पूरे मेला क्षेत्र का सीसीटीवी कैमरों से विभिन्न क्षेत्रों में भीड़ भाड़ और। वास्तविक परिस्थितियों का जायजा लिया, Kartik Purnima,
उन्होंने जहां-जहां पर ज्यादा भीड़ दिखाई दे रही थी, वहां पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश कण्ट्रोल रूम से अधिकारियों को दिये।
धीराज सिंह गर्ब्याल एवं प्रमेन्द्र डोभाल ने मेलाधिकारी रूम में एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें अधिकारियों को कहां-कहां पर सतर्कता बरतनी है, के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये।
Kartik Purnima, बैठक के तुरन्त बाद जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरकीपैड़ी के विभिन्न घाटों पर सुरक्षा आदि की दृष्टि से श्रद्धालुओं से वार्ता की तथा परिस्थितियों का भौतिक रूप से जायजा लेते हुये, सौल क्षेत्र, धनुष पुल होते हुये हरकी पैड़ी पहुंचे, जहां से उन्होंने विहंगम दृष्टि से हरकीपैड़ी क्षेत्र का अवलोकन किया अपनी-अपनी ड्यूटी में उपस्थित जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों को ड्यूटी में सतर्कता से मुस्तैद रहने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक अजय गणपति, सीओ सिटी जूही मनराल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे, Kartik Purnima, देखें वीडियो 👇