Kedarnath Landslide occurs again, केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फिर हुआ भूस्खलन, एक की मौत तीन घायल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।

Kedarnath Landslide occurs again, on Kedarnath Yatra route, one dead, three injured, rescue operation continues.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख,सरकार द्वारा हर संभव मदद जारी

Kedarnath Landslide occurs again, उत्तराखंड में सोनप्रयाग के पास देर शाम मनकुटिया क्षेत्र में अचानक पहाड से सड़क पर मलबा आने से कुछ यात्रियों के मलबे में दबे होने की खबर है जिसकी पुष्टि प्रशासन कु ओर से भी की गई है

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपने सोशल मीडिया पेज पर कहा है कि सोनप्रयाग-मुनकटिया(रुद्रप्रयाग) के बीच मलबा आने से कुछ यात्रियों के दबे होने की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई।

Kedarnath Landslide occurs again, स्थानीय प्रशासन, NDRF और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। स्वयं भी संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हूं और रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहा हूँ।
उन्होंने कहा बाबा केदार से यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूँ।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही SDRF, NDRF और सेक्टर मजिस्ट्रेट सोनप्रयाग को तुरंत रेस्क्यू के लिए रवाना किया गया।

Kedarnath Landslide occurs again, केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फिर हुआ भूस्खलन, एक की मौत तीन घायल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।
Kedarnath Landslide occurs again, केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फिर हुआ भूस्खलन, एक की मौत तीन घायल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।

इस दौरान मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू टीम द्वारा तेजी से अभियान चलाया गया। जिसमें 1 मृतक और 2 घायलों को बाहर निकाला गया है घायलों को इलाज के लिए तुरंत एम्बुलेंस के माध्यम से सोनप्रयाग भेजा गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दर्दनाक हादसे में हमने एक अनमोल जीवन खो दिया है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है और सरकार द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है।

Kedarnath Landslide occurs again, एसडीआरएफ द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच बोल्डर गिरने से फंसे 3 लोगों का SDRF ने रेस्क्यू,कर लिया है अभी भी SDRF का मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, घटना सांय लगभग साढ़े सात बजे की है

Kedarnath Landslide occurs again, एसडीआरएफ के अनुसार सोनप्रयाग पोस्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाम 19:35 बजे सूचना मिली कि सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच भूस्खलन-प्रभावित क्षेत्र में लगतार पत्थर गिरने के कारण कुछ लोग फंसे हुए हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एसडीआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुई।

उप निरीक्षक अशीष डिमरी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुँचने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मलबे से 3 घायलों को सुरक्षित निकाल लिया। इसके साथ ही, एक शव भी बरामद किया, सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लगातार पत्थर गिरने की वजह से चुनौतीपूर्ण हालात बने हुए हैं, लेकिन एसडीआरएफ की टीम पूरी मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है। मौके पर स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद है, और सभी मिलकर रेस्क्यू कार्य को जारी रखे हुए हैं,Kedarnath Landslide occurs again

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *