Murder case, देहरादून के चर्चित रवि बडोला हत्याकांड के दो आरोपीयों को हरिद्वार पुलिस ने एक मुठभेड़ में धर-दबोचा।
Murder case, Haridwar police arrested two accused of the famous Ravi Badola murder case of Dehradun in an encounter.
Murder case, देहरादून में रविवार को एक कार जबरन कब्जा करने वाले के घर जाकर कार वापस मांगने को लेकर डोभाल वाला क्षेत्र में हुई गोलीबारी में मारे गये कार मालिक रवि बडोला के चार हत्यारों में से दो हत्यारों को बीती रात एक मुठभेड़ में हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Murder case, दोनों हत्यारों के पैरों में गोली लगने से दोनों का हरिद्वार जिला अस्पताल में आपरेशन के बाद हरिद्वार पुलिस ने दोनों को देहरादून पुलिस को सौपने की कार्रवाई शुरू की।
बाईट एसएसपी हरिद्वार 👇
रविवार को देहरादून डोभाल वाला क्षेत्र में हुए हत्याकांड मामले में हरिद्वार में गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर आरोपी मनीष और योगेश के देहरादून से फरार हो कर हरिद्वार आने की सूचना पर हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के आदेश पर हरिद्वार पुलिस ने अपना नेटवर्क बिछा कर बहादराबाद के निकट एक मुठभेड़ में दोनों आरोपियों को गिरफतार किया, जबकि रवि बडोला हत्याके में संलिप्त दो अन्य आरोपियों को देहरादून पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है,Murder case