Not BJP, only Modi , हरिद्वार लोकसभा सीट,भाजपा नहीं, जीत रहे हैं मोदी।

Not BJP, only Modi , Haridwar Lok Sabha seat is being won by Modi, not Bjp

कौन है जिसने शाम छः बजे तक पोलिंग की सूचना व्हाट्स एप पर फैलाई, सैकड़ो लोग हुए मतदान से वंचित।

Not BJP, only Modi , हरिद्वार लोकसभा सीट के लिए आज हुए मतदान के ट्रेंड ने भाजपा की जीत, नहीं इसे मोदी के नाम की जीत कहा जाना चाहिए, को सुनिश्चित कर दिया है, ग्रामीण इलाक़ों में बहते सैलाब को शहरी क्षेत्रों में इस कदर ब्रेक लगी की शाम पांच बजे तक हरिद्वार मोती बाजार, श्रवणनाथनगर हरकी पैड़ी,बडा बाजार इलाकों में कुल 52.6 प्रतिशत मतदान होने की पुष्टि सैक्टर मजिस्ट्रेट मुरली मनोहर तिवारी ने की।

Not BJP, only Modi , हरिद्वार लोकसभा सीट,भाजपा नहीं, जीत रहे हैं मोदी।
Not BJP, only Modi , हरिद्वार लोकसभा सीट,भाजपा नहीं, जीत रहे हैं मोदी।

शहरी क्षेत्र की इतनी उदासीनता, यानि भाजपा को भारी नुक़सान, क्यों? क्या कारिडोर मुद्दा कारण बना या फिर भीतर घात ने पीठ पीछे चोट पहुंचाई।

oplus_131090

प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार पूरे जनपद का मतदान प्रतिशत 66.87 % रहा, जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में शाम तक 70% तक पहुंचने की उम्मीद जगा रहा था।

हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत जीत तो हासिल करते नजर आ रहे हैं, लेकिन ये जीत उनके नाम की नहीं मोदी नाम की होगी, Not BJP, only Modi ,

इस बार चुनाव में खास बात ये है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता मतदान से पहले अथवा बाद में वोट किसको दिया इस बात को गोल गोल घुमाने की जगह स्पष्ट मोदी का नाम ले रहा है।

कुछ इक्का-दुक्का स्थान पर लोगों ने अपने मतदान के बारे में जानकारी देने से मना किया, लेकिन अधिकांश लोगों ने अपने मतदान की खुशी जाहिर करते हुए किसको वोट दिया पत्रकारों के पूछने से पहले ही बता दिया,Not BJP, only Modi ,

हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा अकेले आगे दौड़ती नजर आ रही है, जबकि कांग्रेस काफी पीछे छूट गई है, ज्वालापुर क्षेत्र इस बार कांग्रेस का जलवा होने की बात कह भले ही रहा हो लेकिन अगर यहां कांग्रेस का प्रतिशत बढ़ा हुआ सामने आता है तो ये भीतर घात का बड़ा प्रमाण होगा।

बसपा का कहीं कोई जिक्र सामने नहीं आया और निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार की लोगों ने व्यक्तिगत प्रशंसा तो की लेकिन बावजूद इसके वो तीसरे पायदान पर दिखाई दिए, बसपा के हालात तो ऐसे लगे जैसे बसपा पूरी तरह आत्मसमर्पण कर चुकी है, कांग्रेस का हाल भी कमोबेश यही नजर आया, कांग्रेस का कार्यकर्ता, अभिकर्ता नाम लेने को भी नहीं दिखाई दिया,Not BJP, only Modi ,

अलबत्ता ग्रामीण क्षेत्रों में हरीश रावत को पानी पी-पीकर कोसने से किसी ने कोई परहेज नहीं किया, बसपा की भूमिका तो केवल कांग्रेस के वोट कटवा की ही नजर आई ।

हो सकता है अन्य बैल्टों की स्थिति में कुछ अंतर हो लेकिन कमोबेश भाजपा हर जगह मोदी के नाम पर दौड़ लगाती दिखाई दे रही है,Not BJP, only Modi ,

ग्रामीण इलाकों में वोट का प्रतिशत बहुत अच्छा रहा सुबह 11 बजे तक 50 से 60 प्रतिशत मतदान हो जाना अपने आप में ‌बडी बात है।

जबकि इसके उलट शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बहुत कम रहा शाम पांच बजे तक 50 से 60 प्रतिशत के बीच ही मतदान हो पाया, जबकि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट पर 73% सर्वाधिक मतदान की सूचना अभी तक है।

एक और बहुत आश्चर्य जनक बात ये रही कि लोगों को व्हाट्स एप परऔर एल आईयू अधिकारी बन कर पोलिंग शाम छः बजे तक चलने की सूचना प्रसारित की गई, छः बजे की सूचना के भ्रम जाल ने कई लोगों को मतदान से वंचित कर दिया, ये सूचना मोती बाजार, श्रवणनाथनगर क्षेत्रों में फैलाई गई, सूचना डालने वाले को कोसते हुए
शाम पांच बजे के बाद पोलिंग बूथ पर आने वाले कई लोग बिना मतदान के वापिस लौट गये।

शाम पांच बजे के बाद चुनाव सम्पन्न होने के बाद लौटते हुए सैक्टर मजिस्ट्रेट ने कहा चुनाव शांतिपूर्ण रहा और मत प्रतिशत 52.6 प्रतिशत रही,Not BJP, only Modi ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *