Police will be take action, केदारनाथ धाम की मर्यादा भंग कर अमर्यादित रील्स, वीडियो बनाने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध होगी सख्त वैधानिक कार्यवाही -अपर पुलिस महानिदेशक
Police will be take action, against indecent reel maker’s
श्री केदारनाथ धाम में पुलिस व्यवस्थाओं का अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था ने निरीक्षण किया।
ड्यूटी में लगे जवानों को किया ब्रीफ, श्रद्धालुओं से सौम्य व्यवहार और आपात स्थिति में त्वरित रिस्पान्स करें।
police will be take action against indecent reel maker’s , अतिथि देवो भवः” की तर्ज पर धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोपरि रखकर उनके साथ मधुर एवं सौम्य व्यवहार रखे जाने के निर्देश जवानों को देते हुए
अजय प्रकाश अंशुमन, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने, श्री केदारनाथ धाम पहुंचकर पुलिस व्यवस्थाओं एवं यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा।
सुरक्षा व्यवस्थाओं की दृष्टि से निरीक्षण, भ्रमण कर अधीनस्थों को अनुशासन में रहकर टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए,police will be take action against indecent reel maker’s
पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी हर्षवर्द्धनी सुमन की उपस्थिति में चौकी प्रभारी सहित अधीनस्थ पुलिस बल, एलआईयू, फायर सर्विस, के साथ संवाद स्थापित कर पुलिस व्यवस्थाओं एवं यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ ही आपात स्थिति में त्वरित रिस्पान्स करने को कहा ,उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ-साथ श्री केदारनाथ धाम के चुनौतीपूर्ण मौसम में स्वयं का भी ध्यान रखने के निर्देश दिये, साथ ही धाम की मर्यादा भंग कर अमर्यादित रील्स, वीडियो आदि बनाने वालो अराजक तत्वों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाने की सख्त हिदायत दी और सभी कार्मिकों से उनकी समस्याएं जानी।police will be take action against indecent reel maker’s