Project head swept away, मेरठ की नामी कंपनी का प्रोजैक्ट हेड गंगा में बह कर लापता।

Project head swept away, Project head of a renowned company of Meerut goes missing after being swept away in Ganga.

ऋषिकेश- शिवपुरी के पास हुआ हादसा, एस डी आर एफ टीम का सर्च ऑपरेशन जारी।

Project head swept away, मेरठ की एक नामी कंपनी में प्रोजेक्ट हैड के तौर पर कार्यरत अंकुर गोयल पुत्र सुभाषचंद्र निवासी 504 ब्रह्मपुरी शारदा नगर वीर नगर, मेरठ सिटी उम्र 40 वर्ष आज 12 मई 2024 को ऋषिकेश में होटल ग्रैंड शिवा के पास नहाते हुए गंगा जल की भारी चपेट में आने से लापता हो गये।Project head swept away,

अंकुर नौक़ल सिस्टम कंपनी मेरठ में प्रोजैक्ट हेड थे अपनी कंपनी के 35 लोगो के साथ होटल ग्रैंड शिवा में शुक्रवार से रुके थे जो आज अक्षय पुत्र मदन लाल निवासी कोटलू बड़सर हमीरपुर हिमाचल के साथ प्रातः गंगा किनारे आए थे, नहाने के दौरान शिवपुरी में अंकुर नदी के बहाव में आ गया, जिसे बचाने का प्रयास अक्षय द्वारा किया गया, तब तक अंकुर काफी आगे रिटन टू सेंडर रैपिड तक बह चुका था, परिजनों को सूचित कर दिया गया है।Project head swept away देखें वीडियो 👇

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *