religion,धर्म-कर्म और दर्शन -66

religion and philosophy- 66

🏵️सनातन धर्म का मूल वेद हैं 🏵️

श्रौतस्मार्त परंपरा परिभवं संवीक्ष्य यो व्याकुलः,
पूर्णं ब्रह्मसनातनं श्रुतिनुतं,शून्यादिकं कल्पना।
याथार्थ्यं परिबोधितुं भुवितले यो भारते भारतः,
वंदे तं यतिरूपिणं सुरगुरुं श्रीशंकरंशंकरम्।।

वैदिक जीवन जीने का उपचार , पद्धति ही स्मार्त परंपरा हे .

🌷स्मार्त ही मूल परंपरा है🌷

श्री गणेश , शाक्त , वैष्णव , शंकर , कृष्णपंथी , राम पंथी आदि आदि नये नये पंथ ऐसी कोई अलग पंथ पद्धति नही होती . जिन्हों ने जो गुरु बनाये , उन गुरु ने दिए मंत्र दीक्षा के मंत्र के अधिस्ठात्री देव को लेके सब मंदिर और पंथ बना ने लगे , यही गरबड़ हुई , अब अज्ञान वस व्यक्ति उनको ही अपना मत कहने लगे ।

हजारो सालो से इधर उधर पंथ बनते चले और सभी पंथी अपना अलग अलग भाष्य लिखते चले , और मत मतांतर बनते गये . सभी लोग होते तो धार्मिक ही हे , सभी हिंदू ही हे और श्रद्धावान ही हे , मगर विशुद्ध धर्म से दूर होते चले . मनमाना राग और मनमाना व्यवहार होते चले .

फिर कहेंगे हिंदू में एकता क्यो नही ? वामपंथी औ ने छेड़छाड़ की हे विगेरे विगेरे कह के निरास होते रहेंगे . क्यो की हर एक पंथी ने अपना अलग अलग भाष्य उनके अनुरूप बनाते चले .

तो उपाय क्या है ? हमे विचार करना होगा , अगर धर्म की रक्षा करना चाहते हे तो शुद्ध धर्माचरण पर चलना होगा .

क्या हे हमारा वैदिक सनातन धर्म के आचरण परंपरा ? जिसे हर एक हिंदू अपना शके ?

उत्तर : स्मार्त परंपरा .

1 , पूजा प्रकाष मार्गदर्शन पुस्तक में स्मार्त परंपरा की पूजा पद्धति हे .

2 , जिस के घर पंचायतन पूजा नही हे वो स्मार्त नही हे , तो सभी हिंदू इसे समजे , पंचायतन पूजा अवष्य रखे .

3 , संसारी ब्राह्मण को ही गुरु स्वीकारे , ( विशुद्ध कुलीन कर्मकांडी ब्राह्मण )

4, ब्राह्मण सनातन वैदिक मूल पीठ शंकराचार्य निमित ब्रह्मऋषि दंडी स्वामी को ही गुरु बनाये .

5, किसीभी एक भगवान को लेके बनाये पंथ से दूर रहे ये स्मार्त नही हे , ये मूल नही हे , स्मार्त में पांचो देव का एक ही भाव हे , स्मार्त ही मूल पद्धति हे .

6 , गुरु ने दिये मंत्र दीक्षा जप के लिये हे अलग पंथ बनाने के लिये नही .

7 , जो कोई हिंदू चाहते हे हिंदू में एकता हो तो ये रास्ते पर चले और अपने कुटुम्ब को भी बचाये .

चार शंकराचार्य पीठ सिर्फ शंकरपीठ नही हे ये समजो पहले .
ये चारों पीठ वैदिक पीठ हे और वैदिक आचरण ही स्मार्त परंपरा हे .

।। जय श्री राम ।।
।।जय महादेव।।

*डॉ रमेश खन्ना*
*वरिष्ठ पत्रकार*
*हरिद्वार ,(उत्तराखंड)*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *