Rishikesh AIIMS, मरीजों की तिमारदारी करने वालों के लिए माधव सेवा विश्राम सदन“ का लोकार्पण
Rishikesh AIIMS, Inauguration of “Madhav Seva Vishram Sadan” for the caretakers of patients in Rishikesh AIIMS
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की शिरकत
Rishikesh AIIMS, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज वीरभद्र मंदिर मार्ग, ऋषिकेश में भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा निर्मित “माधव सेवा विश्राम सदन“ के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा की योग नगरी ऋषिकेश में एम्स Rishikesh AIIMS, के कारण यह स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र भी है। उत्तराखण्ड के साथ ही उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों के लोग भी ऋषिकेश एम्स में इलाज हेतु आते हैं।
उन्होंने कहा कि भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा निर्मित यह माधव सेवा विश्राम सदन मानव सेवा का माध्यम है,Rishikesh AIIMS
माधव सेवा विश्राम सदन का मोहन भागवत द्वारा आज लोकार्पण किया गया,
सदन की स्थापना का उद्देश्य अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में आने वाले मरीजों के तीमारदारों की आवास की सुविधा के लिए उठाया गया कदम बताया जा रहा है।
भाऊराव देवरस सेवा न्यास की ओर से एम्स से कुछ दूरी पर ही माधव सेवा विश्राम सदन बनकर तैयार हो गया है जिसमें सस्ते दामों पर रहना खाना मिल सकेगा,Rishikesh AIIMS