road accident,बेटे की शादी के लिए लड़की देखने जा रहे परिवार के सात सदस्यों की सड़क हादसे में मृत्यु
road accident,7 members of a family who were going to see a girl for their son’s marriage died in a road accident
road accident,सीतामढ़ी से प्रयागराज झूसी में परिवार सहित बेटे की शादी के लिए लड़की देखने जा रहे परिवार के सात सदस्यों की हादसे में मृत्यु हो गई
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ हाईवे पर,शनिवार की रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मृत्य हो गई, परिवार अपने बेटे की शादी के लिए लड़की देखने सीता मढ़ी से प्रयाग राज झूँसी जा रहा था|
शनिवार की रात लगभग 2:30 बजे हुई सड़क दुर्घटना,road accident में बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले,गजाधर शर्मा अपने परिवार के 9 सदस्यों के साथ 7 सीटर कार से अपने बेटे चंदन शर्मा की शादी के लिए लड़की देखने प्रयागराज जा रहे थे।
रात के लगभग 2:30 बजे उनकी कार आजमगढ़ हाईवे के केराकत तिराहे पर जौनपुर की और से तेज गति से आते हुए एक ट्रक से टकरा गई,जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि कार लगभग 10 मीटर तक घिसटती चली गई।
मौके पर मची चीख पुकार से इकठा हुए लोगों ने ,road accident,घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने 6 को तुरंत मृत घोषित कर दिया,अस्पताल पहुँचने के कुछ देर बाद एक अन्य सदस्य की भी मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल दो लोगों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है,तेज रफ्तार ट्रक से हुई टक्कर के बाद घटना पर मची चेक पुकार से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लोगों को देख ट्रक चालक और क्लीनर मौके पर ही ट्रक को छोड़कर फरार हो गए।
road accident,दुर्घटना में परिवार के मुखिया गजाधर शर्मा 60 वर्ष पुत्र लक्ष्मण शर्मा, अनिल शर्मा 35 वर्ष पुत्र गजाधर शर्मा,जवाहर शर्मा 57 वर्ष पुत्र राम प्रसाद गौतम शर्मा 17 वर्ष पुत्र जवाहर शर्मा,सोनम 34 वर्ष पत्नी बजरंग शर्मा,रिंकू 32 वर्ष पत्नी पवन शर्मा,युग शर्मा 7 वर्ष पुत्र बजरंग सभी निवासी स्टेशन रोड दीघा थाना रीवा जिला सीतामढ़ी बिहार के रहने वाले हैं,road accident