Sad News, गंगा के तेज बहाव में डूबते बेटे को बचाने कूदे पिता भी लापता
Sad News, The father who jumped into the strong current of the Ganges to save his drowning son is also missing
टिहरी- शिवपुरी से आगे गूलर के पास की घटना ,SDRF चला रही सर्च ऑपरेशन।
आर्मी आफिसर का गंगा के बहाव में डूबना जल के प्रबल प्रवाह का आंकलन करने में सक्षम।
Sad News, तेज गर्मी बढ़ने के साथ ही पहाड़ों की पिघलती बर्फ से गंगा नदी का जल प्रवाह खतरनाक स्तर पर बढ गया है, जिसे हरिद्वार और ऋषिकेश आने वाले पर्यटक समझ नही रहे हैं और पिछले एक सप्ताह से लगातार गंगा की तेज लहरों की चपेट में आ कर पर्यटकों की डूबने से मौत हो रही है।
Sad News, आज 2 मई को पिता पुत्र के गंगा में नहाते हुए डूबने की घटना से पर्यटकों की मौत का सिलसिला चिंता जनक हो गया है।
आज 2 मई को संजय थापा, उम्र 52 वर्ष आर्मी से रिटायर अपने परिवार के साथ देवप्रयाग से देहरादून की तरफ जा रहे थे, रास्ते में मालाकुंठी पुल के पास नदी में नहाते संजय थापा का पुत्र आशीष थापा, उम्र 23 वर्ष अचानक नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से बहने लगा, उसे बचाने के लिए उसके पिता संजय थापा ने भी नदी में छलांग लगा दी जिसके उपरांत दोनों ही नदी में डूब गए।, एक रिटायर्ड आर्मी आफिसर का गंगा के बहाव में डूबना जल के प्रबल प्रवाह का आंकलन करने के लिए काफी है,Sad News,
आज दिनाँक 02 मई 2024 को थाना लक्ष्मणझूला द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि शिवपुरी से आगे गूलर के पास 02 लोग गंगा नदी में डूब गए है।
सूचना मिलते ही SI हेमंत डुंगरियाल के साथ SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई,Sad News,
टीम के अनुसार नहाते हुए अचानक नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से बेटा बहने लगा, उसे बचाने के लिए उसके पिता संजय थापा ने भी नदी में छलांग लगा दी जिसके उपरांत दोनों ही नदी में डूब गए।
उनकी पत्नी सरिता थापा व एक अन्य पुत्र दिव्यऋषि थापा घटनास्थल पर मौजूद हैं। ये परिवार सेलाकुई, देहरादून के रहने वाले है।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर राफ्ट व डीप डाइविंग के माध्यम से गहन सर्च किया जा रहा है, Sad News, देखें वीडियो 👇