Sad,टिहरी- कुमाल्डा क्षेत्र आनंद चौक के पास वेगेनर 200 मीटर गहरी खाई में गिरी

Sad, Wegener fell into 200 meter deep ditch near Anand Chowk in Tehri- Kumalda area

 

चंबा निवासी पिता पुत्र की मौत, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, दोनों शव बरामद।

आज 30 जनवरी 2025 को टिहरी कुमाल्डा क्षेत्र आनंद चौक के पास एक कार नम्बर UK 07 AR 3411 वैगनआर में सवार पिता- पुत्र मालदेवता से चंबा की ओर जा रहे थे,आनंद चौक के पास अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
दुर्धटना इतनी भीषण थी कि कार सवार दोनो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
जिला आपदा नियंत्रण कक्ष टिहरी के माध्यम से SDRF टीम को सूचना मिली कि चौकी कुमाल्डा क्षेत्रांतर्गत आनंद चौक के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक राजवर सिंह राणा के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद रोप स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से मुख्य मार्ग तक लाकर दोनों के शवो को जिला पुलिस के सुपुर्द किया। दुर्घटना में मरने वाले
1- मूसा सिंह पुत्र नैन सिंह, उम्र 57 वर्ष, निवासी जड़दार गांव चंबा।
2- मनवीर सिंह पुत्र मूसा सिंह,उम्र 27 वर्ष, निवासी जड़दार गांव चंबा के ही रहने वाले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *