724th birth anniversary, हिन्दू धर्मोदारक,जगद्गुरु स्वामी रामानंदाचार्य का 724वां जयन्ती महोत्सव 2फरवरी को मनाया जाएगा।

The 724th birth anniversary, of Hindu religious leader, Jagadguru Swami Ramanand Acharya will be celebrated on February

रामानंदीय वैष्णव मंडल द्वारा आयोजित जयंती समारोह पर होगा भव्य शोभायात्रा का आयोजन

724th birth anniversary, हिन्दू धर्मोदारक, मध्य युगीन आद्य जगद्गुरु स्वामी रामानंदाचार्य का 724वां जयन्ती महोत्सव 2फरवरी को मनाया जाएगा।
इस अवसर पर समस्त अखाड़ों के संत, महामंडलेश्वरों की उपस्थिति में भव्य शोभायात्रा का आयोजन श्री रामानंदीय वैष्णव मंडल द्वारा किया जाएगा।,724th birth anniversary,

2 फरवरी को गोकुल धाम आंवला वाला भूपत वाला से चल कर सांय‌ साढ़े चार बजे श्रवण नाथ नगर स्थित श्री रामानन्द आश्रम आचार्य महापीठ पहुंचेगी।

724th birth anniversary, शोभायात्रा का शुभारंभ खडखडी हिलबाईपास स्थिति जनार्दन आश्रम के महंत रामचरण दास द्वारा किया जायेगा, महानिर्वाणी अखाडा कनखल के सचिव तंत्र तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद श्री महंत रविन्द्र पुरी मुख्य अतिथि के तौर पर कार्य क्रम में शिरकत करेंगे, जबकि पंचायती उदासीन बडा अखाडा के कोठारी स्वामी राघवेन्द्र दास विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे।
शोभायात्रा दोपहर 12 बजे भोपतवाला गोकुल धाम से चल कर,सुखी नदी खडखडी से जयराम आश्रम,हरकी पैड़ी,अपर रोड, जूना अखाड़ा, सुदर्शन आश्रम, बाल्मीकि चौक, चित्रा टाकीज, मोतीराम धाम होते हुए सांयकाल रामानंद आश्रम पहुंचेगी।,724th birth anniversary,

3 फरवरी को रामानंद आश्रम महापीठ पर रामानंदीय वैष्णव मंडल द्वारा भंडारा प्रसाद का आयोजन किया जाएगा,724th birth anniversary,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *