The bear attacked, भालू ने श्रमिक पर हमला कर चेहरा क्षतविक्षत किया, जानिए कहां?
The bear attacked the worker and injured his face, know where?
The bear attacked, कोटद्वार के दुगड्डा ब्लॉक में पेयजल योजना के निर्माण कार्य में लगे एक श्रमिक पर भालू ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।
दुगड्डा ब्लॉक के धार क्षेत्र के अंतर्गत मरवा गांव में बुधवार सुबह सवेरे पेयजल योजना निर्माण की पाईप लाईन ठीक करने आनंद नाम का श्रमिक गांव पहुंचा था जहां श्रमिक आनंद पर पीछे से आये भालू ने हमला कर दिया ,The bear attacked
श्रमिक आनंद का पूरा चेहरा भालू ने क्षतविक्षत कर दिया, ग्रामीणों ने भालू को भगा कर श्रमिक को बचा कर कोटद्वार के बेस अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद गम्भीर हालत को देखते हुए श्रमिक को ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया है ,The bear attacked