The doors of Kedarnath Dham opened, केदारनाथ धाम के कपाट खुले, सात हजार श्रद्धालुओं के साथ मुख्यमंत्री धामी ने सपत्नीक किये बाबा के दर्शन

The doors of Kedarnath Dham opened, Chief Minister Dhami along with his wife along with seven thousand devotees visited Baba

श्रद्धालुओं पर हैलिकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा।

सेना के बैंड की धुनों के बीच भक्तों को दिखाई दी बाबा केदारनाथ की पहली झलक।

The doors of Kedarnath Dham opened, श्री केदारनाथ धाम के कपाट जय बाबा केदारनाथ के उदघोष तथा सेना के ग्रेनेडियर रेजीमेंट की बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच इस यात्रा वर्ष आज 10 मई को ठीक 7 बजे विधि- विधान से खुल गये है।

इस दौरान सात हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने, मंदिर को 20 क्विंटल से अधिक फूलोंं से सजाया गया था।

The doors of Kedarnath Dham opened, कपाट खुलते समय तीर्थयात्रियों पर आकाश से हेलीकॉप्टर द्वारा फूलवर्षा हुई तथा श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह भंडारे आयोजित किए गए।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया गया कि कल शनिवार 11 मई को श्री केदारनाथ धाम में श्री भकुंट भैरव मंदिर के द्वार खुलने के साथ श्री केदारनाथ मंदिर में नित्य प्रति आरतियां एवं संध्याकालीन आरतियां शुरू हो जायेगी।,The doors of Kedarnath Dham opened,

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग, पुजारी शिवशंकर लिंग, संस्कृति एवं कला परिषद के उपाध्यक्ष मधु भटृट तथा समस्त मंदिर समिति के कार्याधिकारी मौजूद रहे।The doors of Kedarnath Dham opened

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *