Tragic accident, उत्तरकाशी में कार गिरी 200 मीटर गहरी खाई में, 3 की मौत 3 गम्भीर घायल।
Tragic accident, car fell into 200 meter deep ditch in Uttarkashi, 3 dead, 3 seriously injured.
SDRF ने DDMA, QRT इत्यादि के साथ मिलकर किया राहत एवं बचाव कार्य
Tragic accident, उत्तरकाशी में आज 15 सितंबर को उत्तरकाशी से भटवाड़ी की ओर जाते हुए गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-108 पर सेंजी तथा ओंगी के बीच आर्य विहार आश्रम के पास एक कार नदी में गिरने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर घायल हैं।
Tragic accident, एक ओमनी कार (UK10TA-0941) जिसमें 6 लोग सवार थे, अनियंत्रित होकर नदी में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी जिसमें 3 लोगों की जो सभी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी व 3 घायल अवस्था में थे।
SDRF को घटना की सूचना मिलते ही, एसडीआरएफ की टीम आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRFको मौके पर मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी से भटवाड़ी की ओर जाते हुए गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-108 पर सेंजी तथा ओंगी के बीच आर्य विहार आश्रम के पास एक वाहन नदी में गिरने से, Tragic accident, दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, जिसमें राहत एवं बचाव कार्य हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है, घटना में ओमनी कार (UK10TA-0941) में 6 लोग सवार थे,कार अनियंत्रित होकर नदी में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी जिसमें 3 लोगों,1.इंद्रा देवी पत्नी उत्तम सिंह, द्वारी, उत्तरकाशी।
2. कर्ण लाल, निवासी- सालंग, उत्तरकाशी
3. आशा देवी पत्नी श्री मंगल दास, 41 वर्ष, निवासी- द्वारी, उत्तरकाशी,की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी और 3 घायल अवस्था में थे सम्भवतः मृतक और घायल सभी एक ही परिवार के थे जो अपने उत्तरकाशी स्थित आवास से भटवाडी की ओर जा रहे थे, जिन्हें SDRF रेस्क्यू टीम ने स्थानीय पुलिस, DDMA, QRT इत्यादि के साथ मिलकर संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए लगभग 200 मीटर गहरी खाई में उतरकर 3 घायलों,1. आदित्य रावत पुत्र रामचन्द्र, 26 वर्ष, निवासी- द्वारी उत्तरकाशी,2. दुर्गा देवी पत्नी धर्म सिंह, 60 वर्ष, द्वारी, उत्तरकाशी,3. रुद्रा सिंह पुत्र योगेश सिंह, 20 वर्ष, द्वारी, उत्तरकाशी को खाई से निकालकर उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया व अन्य 3 मृतकों के शवों को निकालकर रोप व बॉडी बैग की सहायता से कड़ी मशक्कत करते हुए मुख्य मार्ग पर पहुँचाया व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया,Tragic accident,