Travelers should not start, the Char Dham Yatra, यात्री 7 जुलाई, 2024 को ऋषिकेश से आगे चार-धाम की यात्रा प्रारम्भ न करें, तथा जो जहां है वहीं रुक जायें- कमिश्नर गढ़वाल मंडल

Travelers should not start, the Char Dham Yatra beyond Rishikesh on July 7, 2024, and stay wherever they are -Commissioner Garhwal Division

उत्तराखंड गढ़वाल मंडल आयुक्त की चारधाम यात्रियों से अपील।

Travelers should not start, पूरे प्रदेश में भारी वर्षा की स्थिति जारी है, पिंडर नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ रहा है, कई स्थानों पर नदी नाले उफान पर है, जगह जगह स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है, ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर लगातार बढ कर आरती घाट तक पहुंच गया है, यहां भी एसडीआरएफ की तैनाती कर दी गई है, ऐसे में यात्रा किसी भी हाल में खतरे से खाली नहीं है, इन तमाम हालात को देखते हुए उत्तराखंड सरकार के गढ़वाल मंडल के कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने एक विज्ञप्ति जारी कर मौसम बदलने तक चारधाम यात्रियों से जहां हैं वहीं रुक जाने की अपील की है।Travelers should not start, the Char Dham Yatra, यात्री 7 जुलाई, 2024 को ऋषिकेश से आगे चार-धाम की यात्रा प्रारम्भ न करें, तथा जो जहां है वहीं रुक जायें- कमिश्नर गढ़वाल मंडल

Travelers should not start, आयुक्त, गढ़वाल मंडल / अध्यक्ष, चार धाम यात्रा प्रशासन संगठन, ऋषिकेश विनय शंकर पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मौसम विभाग, उत्तराखण्ड की विशेष प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 06-07-2024 के अनुसार आगामी दिनांक 07 जुलाई एवं दिनांक 08 जुलाई, 2024 को गढ़वाल मंडल के विभिन्न जनपदों में भारी से भारी वर्षा (Heavy Rain) होने की सम्भावना है।
Travelers should not start,

अतः मौसम विभाग की उक्त विशेष प्रेस विज्ञप्ति के आधार पर गढ़वाल मंडल के चार धाम यात्रा हेतु जाने वाले श्रद्वालुओं से अनुराध एवं अपील की जाती है कि वे दिनांक 07 जुलाई, 2024 को ऋषिकेश से आगे चार-धाम की यात्रा प्रारम्भ न करें, तथा जो तीर्थयात्री जिस जगह पर यात्रा हेतु पहुँच गये हैं, वे भारी वर्षा की संभावना के दृष्टिगत उसी स्थान पर विश्राम करें।

Travelers should not start, the Char Dham Yatra, यात्री 7 जुलाई, 2024 को ऋषिकेश से आगे चार-धाम की यात्रा प्रारम्भ न करें, तथा जो जहां है वहीं रुक जायें- कमिश्नर गढ़वाल मंडल
Travelers should not start, the Char Dham Yatra, यात्री 7 जुलाई, 2024 को ऋषिकेश से आगे चार-धाम की यात्रा प्रारम्भ न करें, तथा जो जहां है वहीं रुक जायें- कमिश्नर गढ़वाल मंडल

Travelers should not start, पुनःश्च् क्योंकि मौसम विभाग से उक्त तिथियों में गढ़वाल मंडल में भारी से भारी बर्षा (Heavy Rain) की संभावना व्यक्त की गई है अतः यात्रा प्रशासन संगठन द्वारा जनहित एवं तीर्थयात्रियों के जान-माल की सुरक्षा हेतु चार धाम यात्रा स्थगित किये जाने का निर्णय लिया गया है। सभी श्रद्वालुओं/ तीर्थयात्रियों से अपील की जाती है कि वे दिनांक 07 जुलाई, 2024 को ऋषिकेश से आगे चारधाम की यात्रा प्रारम्भ न करें तथा जिन स्थानों पर पहुँचे है, मौसम साफ होने तक वहीं विश्राम करें, Travelers should not start

यह अपील व्यापक जनहित एवं जनसुरक्षा हेतु जारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *