Truck swept away,गलत पार्किंग के कारण सूखी नदी से बह कर गंगा की धारा में डूब गया कांवड़ियों का ट्रक।
Truck swept away, Due to wrong parking, the truck carrying Kanwadiyas got swept away from the dry river and drowned in the Ganges.
Truck swept away, भीमगोड़ा खडखडी, सूखी नदी में अभी अभी एक ट्रक जो सम्भवतः कांवड़ियों का था नदी में भारी बारिश से तेज पानी आने के कारण बह कर गंगा नदी की धारा में मिल गया।
दर असल सूखी नदी सडक के लेबल तक पहुंची हुई एक नदी है जिसका नियमानुसार खनन नहीं किया जाता इसे आसान जगह समझ कर लोग इसमें अपने वाहन खड़े कर देते हैं जिस पर न पब्लिक ना पुलिस किसी को आपत्ति नहीं होती है।
और बाहर से आने वाले यात्री इस नदी के स्वभाव को नहीं जानते हैं, जैसे ही हरिद्वार में तेज बारिश होती है वैसे ही हरिद्वार श्मशान घाट के समानांतर बहती गंगा नदी में इस सूखी नदी से बह कर आया पहाड़ी इलाकों का वेग वान पानी सूखी नदी में खड़े वाहनों को बहा कर गंगा की धारा में घकेल देता है और इस घटना को ब्लाग बाज कुछ और ही बना कर परोसते हैं जो समाज के लिए घातक हो जाता है, बहरहाल इस ट्रक के बहने में गलत पार्किंग बडा कारण है, लेकिन उतना ही दायित्व स्थानीय लोगों का भी है जो ऐसे लोगों को आगाह करने की कोशिश नहीं करते, इसके अलावा पिछली घटना के बाद पुलिस को यहां चेतावनी बोर्ड लगाना चाहिए था जो नहीं लगा, अब भी अगर इसबात पर अमल कर लिया जाए तो भविष्य की घटनाओं को रोका जा सकता है क्योंकि अभी तो बारिश बाकी है।Truck swept away,
देखें लाइव वीडियो 👇 विडियो सहयोग, रोहित शर्मा