vultures, संरक्षित प्रजाति के 5 वल्चरों को कॉलर करके टाइगर रिजर्व क्षेत्र सहित पूरे उत्तराखंड में छोड़ने की योजना।
vultures, Plan to collar 5 protected species of vultures and release them across Uttarakhand including the Tiger Reserve area.
पहला वल्चर कालर कर टाइगर रिजर्व के चीला रेंज प्रांगण में छोड़ा गया।
vultures, विलुप्त होने की कगार पर पहुंची संरक्षित प्रजाति के वल्चरों को कॉलर करके टाइगर रिजर्व क्षेत्र सहित पूरे उत्तराखंड राज्य में छोड़ा जाएगा।
इस कार्य की परिक्षण के तौर पर शुरुआत करते हुए wwf के वरिष्ठ अधिकारी भूपना एवं निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व साकेत बडोला की मौजूदगी में एक गिद्ध ,vultures, को राजा जी टाइगर रिजर्व के चीला रेंज प्रांगण में कालर कर छोड़ गया, पूरे उत्तराखंड राज्य में 5 गिद्धों को कालर कर छोडे जाने की योजना है,जिससे इसकी मॉनीटरिंग की जा सके और विलुप्त हो रही प्रजाति को बचाया जा सके।
लुप्तप्राय गिद्ध ,vultures की इस संरक्षित प्रजाति को विलुप्त होने से बचाये जा सके और उनके प्राकृतिक आवास तक पहुंच कर इन पर स्टडी करते हुए इनके रहन-सहन और तौर तरीकों पर ध्यान देकर उनकी प्रजाति को आगे बढ़ाया जाए,vultures देखें वीडियो 👇