woman thief , शातिर महिला चोर को दिल्ली से चोरी की ज्वैलरी सहित दबोच लाई हरिद्वार पुलिस

woman thief , Haridwar police caught a woman thief with stolen jewellery from Delhi

ज्वैलरी शॉप से गहने व नगदी उड़ा ले गई थी शातिरदिल्ली में ब्यूटीपार्लर शॉप चलाती है

woman thief , बहादराबाद स्थित ओम ज्वैलर्स से 15 मार्च 24 को संजीव कुमार वर्मा ओम ज्वैलर्स बहादराबाद हरिद्वार द्वारा उनकी ज्वैलर्स की दुकान से ज्वैलरी चोरी करने के संबंध में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध थाना बहादराबाद पर मु0अ0सं0 255/24 धारा 380 भादवि दर्ज किया गया था।

woman thief , घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया जिसपर एक महिला द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देते हुए देखा गया।

महिला के संबंध में सूचना एकत्रित करने पर महिला के सीलमपुर दिल्ली निवासी होने की जानकारी होने पर टीम द्वारा तत्काल दिल्ली रवाना होते हुए लोकल पुलिस की मदद से महिला को उसके ब्यूटीपार्लर शॉप से धर दबोचा गया, woman thief

पूछताछ करने पर अभियुक्ता द्वारा ओम ज्वैलर्स पीठ बाजार बहादराबाद से चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिसकी निशांदेही पर चोरी का सामान (02 बड़ी बाली, 02 छोटी बाली, एक अंगूठी, एक जोड़ी पायल आदि) बरामद किए गए।

महिला शातिर चोर है जो अपने बच्चो व पति की बीमारी का खर्चा पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देती है ,woman thief

मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी।

*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- महिला निवासी न्यू संजय अमर कालोनी शाहदरा दिल्ली

*बरामद माल*
02 बडी बाली पीली धातु
02 छोटी बाली पीली धातु
एक अंगूठी पीली धातु
एक छल्ला सफेद धातु
एक जोडी पायल सफेद धातु

*पुलिस टीम*
1- अपर उ0नि0 तरूण कुमार
2- कानि. बलवन्त सिंह
3- कानि. नितुल यादव
4- हो0गा0 बबली, woman thief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *