10 o'clock 10 minutes campaign,प्रथम रविवार पूर्वजों के नाम अभियान पूरे देश में एक साथ सम्पन्न10 o'clock 10 minutes campaign,प्रथम रविवार पूर्वजों के नाम अभियान पूरे देश में एक साथ सम्पन्न

10 o’clock 10 minutes campaign,प्रथम रविवार पूर्वजों के नाम अभियान पूरे देश में एक साथ सम्पन्न

First Sunday at 10 o’clock 10 minutes campaign in the name of ancestors

completed simultaneously in the whole country

शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों का किया गया सम्मान!

हरिद्वार/रुड़की-देशभर में प्रत्येक महीने के प्रथम रविवार को 10:00 बजे 10 मिनट अपने पूर्वजों के नाम के अंतर्गत अभियान के अंतर्गत हरिद्वार जिले के ज्वालापुर में अमर शहीद जगदीश प्रसाद वत्स पार्क व रुड़की के सुनहरा वट वृक्ष शहीद स्मारक, कुंजा बहादुरपुर शहीद स्मारक,भगवानपुर ब्लॉक आदि स्थानों पर स्वतंत्रता आंदोलन के अमर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया।

/स्वतंत्रता-सेनानी-उत्तरधिकारी-
स्वतंत्रता-सेनानी-उत्तरधिकारी-
स्वतंत्रता  सेनानी उत्तराधिकारी
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी

ज्वालापुर पुल जटवाड़ा में अमर शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति रहे डॉ सुनील कुमार जोशी, संगठन अध्यक्ष देशबंधु, महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी, सुभाष घई, मुरली मनोहर, आशुतोष शर्मा तथा समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने अमर शहीद जगदीश प्रसाद वत्स की बलिदान गाथा पर गर्व किया।

स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि हर महीने प्रथम रविवार 10 बजे 10 मिनट पूर्वजों के नाम अभियान पूरे देश में एक साथ सम्पन्न हो रहा है। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति (रजि.) ने आज हरिद्वार के ज्वालापुर में सम्मेलन आयोजित कर अपने संगठन से जुड़े समस्त स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों का तिरंगा अंगवस्त्र ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मान किया।

सभी उत्तराधिकारियों पर पुष्प वर्षा भी की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी आशुतोष शर्मा ने की तथा संचालन शहीद जगदीश वत्स के भांजे वरिष्ठ अधिवक्ता एवं साहित्यकार श्रीगोपाल नारसन ने किया।

स्वतंत्रता  सेनानी उत्तराधिकारी
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी

गोपाल नारसन ने स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति द्वारा अब तक चलाए गए विभिन्न कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि समिति के प्रयासों से ही अमर शहीद जगदीश वत्स पार्क जटवाड़ा ज्वालापुर में दिनांक 14 अगस्त 2023 को शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा की स्थापना हुई है,
जो आज सुंदर पार्क के रूप में विकसित है। जिसका वर्चुअल अनावरण गत 14 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया था।

अपने संबोधन में महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि समिति द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को 10 बजे 10 मिनट शहीदों के नाम से जो कार्यक्रम अपने स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु चलाया जा रहा है ,सभी उत्तराधिकारियों को उस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए तथा अन्य नागरिकों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को अपने स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के बारे में जानकारी मिलती रहे और वह अपने पूर्वजों पर गर्व कर सकें।

रुड़की में सुनहरा वट वृक्ष व ब्लाक शहीद स्मारक पर देशबंधु, श्रीपाल वत्स, श्रीगोपाल नारसन, मोहम्मद मतीन, नवीन शरण निश्चल,बाला सैनी, रणवीर सिंह रावत, शेर सिंह गिल, राजीव कुमार सैनी, यादवेंद्र शरण, हरिशंकर सैनी आदि मौजूद रहे, जिन्होंने शहीदों का भावपूर्ण स्मरण किया ।

आज के सम्मान समारोह में बृजेन्द्र रघुवंशी, अनिल कुमार, नरेंद्र कुमार वर्मा, रमेश कुमार, कुशल उपाध्यक्ष, आदित्य प्रकाश उपाध्याय, ललित कुमार चौहान, आचार्य करुणेश मिश्रा, धर्मवीर ढींगरा, डॉक्टर सविता रानी अरोड़ा, श्रीमती शोभा गोयल, वीरेंद्र गहलोत, अशोक कुमार गहलोत, आदित्य कुमार गहलोत, राजेंद्र कुमार गहलोत, कैलाश चंद्र वैष्णव, आशुतोष शर्मा, डॉ वेद प्रकाश आर्य, मुरली मनोहर, सुभाष घई, महंत अनिल गिरी, चंद्र प्रकाश मगन, डॉक्टर सुनील कुमार जोशी, सुभाष चंद्र छाबड़ा, सुभाष चंद्र ढींगरा, सुरेंद्र लाल छाबड़ा, त्रिभुवन कौशिक, राजन कौशिक, श्रीमती अनीता अरोड़ा, श्रीमती ममता धीमान तथा देहरादून से डॉक्टर एस के गोविल, शशांक गुप्ता श्रीमती सुलोचना ईस्टवाल सहित स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के अधिकतर भाई बहन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *